Pages

GK Questions For Competitive Exams - 470

भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का आरम्भ हुआ -
  • बक्सर के युद्ध के बाद
  • प्लासी के युद्ध के बाद
  • मैसूर के तीसरे के युद्ध के बाद
  • 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के बाद
हृदय का पहला प्रत्यारोपण किसके द्वारा किया गया?
  • डॉ. लिई पाश्चर
  • डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड
  • डॉ. विलियम हार्वे
  • सर एफ.जी. हॉफकिंस
सिक्खों के अन्तिम गुरु कौन थे?
  • गुरु अर्जुन देव
  • गुरु तेग बहादुर
  • गुरु गोविन्द सिंह
  • गुरु नानक देव
निम्न में से कौन सा खरीफ फसल नहीं है?
  • धान
  • चना
  • ज्वार
  • मक्का
भारत में कुल कितनी पर्वतीय रेलगाड़ियाँ (टॉय ट्रेन) चलती हैं?
  • तीन
  • चार
  • पाँच
  • सात
भारत में कुल पाँच पर्वतीय रेलगाड़ियाँ (टॉय ट्रेन) चलती हैं; - (1) दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, (2) नीलगिरि पर्वतीय रेलवे, (3) कांगड़ा घाटी रेलवे, (4) कालका-शिमला रेलवे और (5) नेराल-माथेरान रेलवे
प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में से प्रत्येक स्थान पर कुंभ मेला कितने सालों के बाद आयोजित होता है?
  • 1 साल
  • 4 साल
  • 9 साल
  • 12 साल
ब्रेबर्न स्टेडियम कहाँ स्थित है?
  • मुम्बई में
  • भोपाल में
  • कोलकाता में
  • कानपुर में
संस्कृत नाटक 'मालती माधव' के रचयिता कौन हैं?
  • कालिदास
  • भवभूति
  • बाण भट्ट
  • भास
कुचिपूडि गाँव, जहाँ से प्रख्यात कुचिपूडि नृत्य का उद्गम हुआ, किस राज्य में स्थित है?
  • केरल
  • तमिलनाडु
  • आन्ध्र प्रदेश
  • कर्नाटक
'अगाध' का अर्थ है -
  • गम्भीर
  • अत्यन्त गहरा
  • गहन
  • इनमें से कोई नहीं