Pages

GK Questions For Competitive Exams - 479

'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' पंक्ति किनके द्वारा रचित है?
  • मिर्जा गालिब
  • मोहम्मद इकबाल
  • रघुपति सहाय 'फिराक'
  • राम प्रसाद बिस्मिल
पोखरन में भारत ने परमाणु परीक्षण किये थे; पोखरन किस राज्य में है?
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • गुजरात
  • ओड़ीशा
ओजोन परत किस रसायन से मुख्यतः नष्ट हो रही है?
  • सी.एफ.सी
  • मिथेन
  • एल.पी.जी.
  • नाइट्रोजन
समुद्री जहाज 'टाइटैनिक' क्यों डूबा?
  • बम विस्फोट से
  • आग लग जाने से
  • बर्फ की चट्टानों से टकरा जाने से
  • तकनीकी खराबी से
अपने समय का सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण के निर्माता कौन थे?
  • बी.आर. चोपड़ा
  • यश चोपड़ा
  • रामानन्द सागर
  • सुभाष घई
निम्न क्रिकेट खिलाड़ियों में से किसने सबसे कम आयु में भारतीय टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी की?
  • सचिन तेन्दुलकर
  • अजहरउद्दीन
  • नवाब पटौदी
  • कपिल देव
एक पेड़ में 9 शाखाएँ हैं, हर शाखा में 9 घोसले हैं, हर घोसले में 9 चिड़ियाएँ हैं और हर चिड़िया को खाने के लिए 9 दाने चाहिए। सबके खाने के लिए कुल कितने दानों की आवश्यकता होगी?
  • 36 दाने
  • 4781 दाने
  • 6561 दाने
  • 7248 दाने
इन्टरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेन्सी कहाँ स्थित है?
  • ब्रुसल्स में
  • वियना में
  • पेरिस में
  • जिनेवा में
निम्न में से किस संस्कृत नाटक की विषयवस्तु नायक तथा एक गणिका की प्रेमकथा है?
  • स्वप्नवासवदत्ता
  • मुद्राराक्षस
  • मालती माधव
  • मृच्छकटिकम्
निम्न में से कौन सा एक संगीत के स्वर का नाम नहीं है?
  • षडज
  • निनाद
  • गान्धार
  • धैवत