Pages

GK Questions For Competitive Exams - 486

दीवान-ए-कोही किससे सम्बन्धित है?
  • मोहम्मद तुगलक से
  • अकबर से
  • फिरोज तुगलक से
  • अलाउद्दीन से
ब्रूनेई किस महाद्वीप में स्थित है?
  • अफ्रीका में
  • अमेरिका में
  • यूरोप में
  • एशिया में
मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है -
  • उन्हें परमादेश द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है
  • उन्हें संवैधानिक प्रक्रिया से ही बढ़ाया जा सकता है
  • अस्पष्ट विधियों की व्याख्या के लिए उनका उपयोग किया जा सकता है
  • किसी विशिष्ट कर्तव्य का पालन करना संवैधानिक कानून के क्षेत्र में आता है जिसे न्यायालय निश्चित करता है
भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियन्त्रक का कार्य निम्न में से कौन सा संगठन करता है?
  • पूंजी निर्गम नियन्त्रक
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
  • वित्त मन्त्रालय
  • भारतीय कम्पनी लॉ बोर्ड
'रेगिस्तान की रानी' कहा जाता है -
  • उदयपुर को
  • जैसलमेर को
  • जयपुर को
  • पलामऊ को
शीतकाल की अपेक्षा ग्रीष्मकाल में मछलियाँ अधिक क्यों मरती हैं?
  • खाने की कमी के कारण
  • आविष के सान्द्रण के कारण
  • ऑक्सीजन के अपक्षय के कारण
  • रोग फैलने के कारण
पहला एक-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कहाँ खेला गया था?
  • ऑस्ट्रेलिया में
  • इंग्लैण्ड में
  • न्यूजीलैण्ड में
  • वेस्ट इंडीज में
निम्न में से किस महाकाव्य की नायिका 'उर्मिला' है -
  • कामायनी
  • पद्मावत
  • साकेत
  • प्रियप्रवास
निम्न शब्दों में से कौन सा शब्द शेष तीन शब्दों का पर्यायवाची नहीं है -
  • हिमांशु
  • भास्कर
  • कलानिधि
  • शशधर
विष्णु ने हिरण्याक्ष का वध करने के लिए कौन सा अवतार धारण किया था?
  • मत्स्य
  • वाराह
  • नृसिंह
  • इनमें से कोई नहीं