Pages

GK Questions For Competitive Exams - 491

निम्न में से किस बैंक का पुराना नाम इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया है -
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ इण्डिया
  • सेन्ट्रल ऑफ इण्डिया
निम्न में से किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था -
  • अजातशत्रु
  • कालाशोक
  • आनन्द
  • अशोक
निम्न मुस्लिम विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है -
  • अबुल फजल
  • फैजी
  • अब्दुर्रहीम खानखाना
  • अब्दुल कादिर बंदाओनी
निम्न में से किस एसिड में ऑक्सीजन नहीं है -
  • नाइट्रिक एसिड
  • सल्फ्युरिक एसिड
  • हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  • उपरोक्त सभी
वैदिकयुगीन 'सभा' -
  • गाँवों के व्यावसायिक लोगों की सभा थी
  • राज दरबार होता था
  • राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी
  • मन्त्रिपरिषद् थी
अकबर द्वारा बनवाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं -
  • आगरा के किले में
  • फतेहपुर सीकरी में
  • लाहौर के किले में
  • इलाहाबाद के किले में
सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर का विवाह हुआ था -
  • डॉ. अंजलि मेहता से
  • डॉ. आशा मेहता से
  • डॉ. अंजु मेहता से
  • डॉ. आभा मेहता से
काण्डला बन्दरगाह स्थित है -
  • खम्भात की खाड़ी में
  • कच्छ की खाड़ी में
  • बंगाल की खाड़ी में
  • कच्छ के रन में
किस दिशा को 'प्राची' कहा जाता है -
  • पूर्व
  • उत्तर
  • पश्चिम
  • दक्षिण
किस देवता को 'पुरन्दर' के नाम से भी जाना जाता है -
  • इन्द्र
  • वरुण
  • कुबेर
  • इनमें से कोई नहीं