Pages

GK Questions For Competitive Exams - 493

भारत कितने प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित है?
  • 4
  • 6
  • 7
  • 8
राष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद का मामला भेजा जाता है -
  • निर्वाचन आयोग को
  • सर्वोच्च न्यायालय को
  • निर्वाचक मण्डल को
  • संसद को
मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है -
  • शुष्क-कृषि विधि
  • खेतों में जिप्सम का उपयोग
  • वृक्षारोपण
  • समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
मकड़ी कीट से भिन्न होती है क्योंकि मकड़ी में पायी जाती हैं -
  • बारह टांगें
  • दस टांगें
  • आठ टांगें
  • छः टांगें
हीलियम के नाभिक में होता है -
  • केवल एक प्रोटॉन
  • दो प्रोटॉन
  • दो प्रॉटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
  • दो प्रॉटॉन तथा दो न्यूट्रॉन
निम्न में से कौन सी कृति चन्दबरदाई रचित है -
  • पृथ्वीनाथ
  • पृथ्वीराज चरित
  • पृथ्वीराज रासो
  • पृथ्वी ख्यात
भारत में अधिकतर विश्विद्यालय -
  • केवल शिक्षण तथा शोधकार्य करते हैं
  • महाविद्यालयों को सम्बद्ध करते हैं तथा परीक्षा कराते हैं
  • शिक्षण/शोध करते हैं तथा परीक्षा कराते हैं
  • केवल शोध को प्रोत्साहन देते हैं
निम्न किस नगर में अशोक के शिलालेख नहीं हैं -
  • गिरनार
  • कन्धार
  • पाटलिपुत्र
  • तोपरा
'प्रलाप' शब्द का अर्थ है -
  • क्रोधयुक्त वचन
  • शोकयुक्त वचन
  • अर्थशून्य वचन
  • अपशब्दयुक्त वचन
भागवत पुराण के रचयिता हैं -
  • जैमिनी
  • वेदव्यास
  • वैशम्पायन
  • शुकदेव