Pages

GK Questions For Competitive Exams - 495

निम्न में से किस देश का पुराना नाम जिम्बाव्बे था -
  • अंगोला
  • मध्य अफ्रीका
  • रोडेशिया
  • दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका
बारदोली किसान आन्दोलन का नेतृत्व किन्होंने किया?
  • डॉ. अम्बेडकर ने
  • सरदार पटेल ने
  • लाला लाजपत राय ने
  • इनमें से कोई नहीं
किस देश के संसद का नाम 'प्रतिनिधि सभा' है?
  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • नेपाल
  • श्रीलंका
निम्न में से किसकी तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है -
  • इन्फ्रारेड
  • एक्स-किरणें
  • रेडियो-तरंगें
  • दृष्टिगोचर प्रकाश
'रानीखेत' बीमारी का सम्बन्ध निम्न में से किससे है -
  • कुत्ते
  • मुर्गियाँ
  • घोड़े
  • भेड़ें
निम्न कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं -

1. 'अन्तरिक्ष कार्पोरेशन लिमिटेड' इसरो और भारतीय अन्तरिक्ष उद्योग के संसाधनों की शीर्ष विपणन अभिकर्ता है।
2. 'राष्ट्रीय सुदूर संवेदन एजेंसी', हैदराबाद अन्तरिक्ष विभाग द्वारा सहायता प्राप्त एक स्वायत्त संस्थान है जो कि सुदूर संवेदन उपग्रहों के आँकड़ों के अर्जन, संसाधन और आपूर्ति के लिए उत्तरदायी है।
  • केवल 1
  • केवल 2
  • 1 और 2 दोनों
  • न तो 1 और न ही 2
निम्न में से किन्होंने दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त किया -
  • विंस्टन चर्चिल
  • मैडम क्यूरी
  • ओक्टैवियो पाज
  • जॉर्ज चौपाक
एनसीसी दिवस कब मनाया जाता है?
  • प्रतिवर्ष 1 नवम्बर को
  • प्रतिवर्ष नवम्बर के दूसरे रविवार को
  • प्रतिवर्ष 30 नवम्बर को
  • प्रतिवर्ष नवम्बर के चौथे रविवार को
'स्वेद' शब्द पर्यायवाची है -
  • श्वेत का
  • स्वादिष्ट का
  • पसीना का
  • विष का
किसके वध के कारण महाकवि वाल्मीकि का हृदय विचलित हुआ जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने रामायण की रचना की?
  • मृग
  • क्रौंञ्च
  • सिंह शावक
  • शुक

No comments:

Post a Comment