Pages

GK Questions For Competitive Exams - 499

रेलवे के ब्राड गेज के दो पटरियों की बीच की दूरी होती है -
  • 4 फुट 6 इंच
  • 5 फुट
  • 5 फुट 6 इंच
  • 6 फुट
पृथक पाकिस्तान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
  • आगा खां ने
  • मोहम्मद अली जिन्ना ने
  • लियाकत अली खां ने
  • नवाब सलीमुल्लाह ने
अधिकांशतः मुण्डा जनजाति निवास करते हैं -
  • मध्य प्रदेश में
  • बिहार में
  • छत्तीसगढ़ में
  • ओड़ीशा में
'इण्डिया विन्स फ्रीडम' के लेखक कौन हैं?
  • जवाहर लाल नेहरू
  • सरोजनी नायडू
  • अबुल कलाम आजाद
  • नयनतारा सहगल
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक लाया जा सकता है -
  • केवल लोक सभा में
  • केवल राज्य सभा में
  • या तो लोक सभा में या राज्य सभा में
  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
पीतल मिश्रधातु है -
  • तांबा और लोहा का
  • जस्ता और लोहा का
  • तांबा और जस्ता का
  • लोहा और निकल का
स्विटजरलैण्ड में बोली जाने वाली प्रधान भाषा/भाषाएँ कौन-कौन सी है/हैं?
  • फ्रेंच
  • अंग्रेजी
  • अंग्रेजी और फ्रेंच
  • अंग्रेजी, फ्रेंच और रूसी
मोहन बागान एथलेटिक क्लब का सम्बन्ध किस खेल से है?
  • हॉकी
  • फुटबाल
  • क्रिकेट
  • बास्केट बाल
'कलकलनाद' शब्द का प्रयोग होता है -
  • संगीत के स्वरों के मेल से उत्पन्न ध्वनि के लिए
  • शोर के लिए
  • नदियों तथा झरनों के प्रवाह से उत्पन्न ध्वनि के लिए
  • तेज हवा के कारण से उत्पन्न ध्वनि के लिए
राक्षस नरेश बलि के प्रभामण्डल को समाप्त करने के लिए विष्णु ने कौन सा अवतार धारण किया था?
  • नरसिंह अवतार
  • वामन अवतार
  • कूर्म अवतार
  • वराह अवतार