Pages

GK Questions For Competitive Exams - 507

हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है?
  • 5 करोड़ वर्ष
  • 10 करोड़ वर्ष
  • 20 करोड़ वर्ष
  • 25 करोड़ वर्ष
निम्न में से कौन सा पत्तन नगर नहीं है -
  • टोक्यो
  • कैम्बेरा
  • न्यूयार्क
  • लन्दन
लोक सभा को, उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है -
  • राष्ट्रपति द्वारा, उसकी इच्छानुसार
  • अध्यक्ष द्वारा
  • राष्ट्रपति द्वारा, मन्त्रिपरिषद् की सलाह पर
  • राष्ट्रपति द्वारा, अध्यक्ष की सलाह पर
जवाबित का सम्बन्ध किससे था?
  • राज्य कानून से
  • मनसब प्रणाली को नियन्त्रण करने वाले कानून से
  • टकसाल से सम्बन्धित कानून से
  • कृषि से सम्बन्धित कानून से
'खुदाई खिदमतगार' संगठन की स्थापना किसने की थी?
  • अबुल कलाम आजाद
  • खान अब्दुल गफ्फार खान
  • इनायतुल्लाह मशरिकी
  • मौलाना हसरत मोहानी
बिरसा मुंडा के गुरु कौन थे?
  • स्वामी सहजानन्द
  • आनन्द पांडे
  • जान्ना भगत
  • एम.एन. राय
'हँसाने वाली गैस' है -
  • नाइट्रिक ऑक्साइड
  • नाइट्रोजन पेरॉक्साइड
  • नाइट्रस ऑक्साइड
  • नाइट्रोजन पेंटाऑक्साइड
औद्योगिक विष विज्ञान अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
  • दिल्ली में
  • लखनऊ में
  • नागपुर में
  • हैदराबाद में
भिन्न वर्ग का शब्द कौन सा है -
  • चमू
  • अनीक
  • विक्रान्त
  • सैन्य
'सर्वमंगला' नाम है -
  • सीता का
  • लक्ष्मी का
  • पार्वती का
  • सरस्वती का