Pages

GK Questions For Competitive Exams - 508

कम्युनिस्ट इन्टरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
  • एम.एन. राय
  • मुजफ्फर अहमद
  • एस.ए. डांगे
  • इनमें से कोई नहीं
निम्न में से कौन सबसे बड़ा हिमनद है -
  • कंचनजंघा
  • रुन्डुन
  • गंगोत्री
  • केदारनाथ
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए -
  • मुख्यमन्त्री को
  • राज्यपाल को
  • उपाध्यक्ष को
  • भारत के राष्ट्रपति को
किसी एक स्थान का अक्षांश निम्न में से किसका संकेतक है -
  • समय का
  • ऊँचाई का
  • वर्षा की मात्रा का
  • तापमान का
बंगाल का विभाजन किस विचार से किया गया?
  • मुसलमानों की माँग पूरी करने के लिए
  • पश्चिमी तथा पूर्वी बंगाल के हिन्दुओं को विभाजित करने तछा हिन्दू-मुसलमान के बीच तनाव बढ़ाने के लिए
  • क्रान्ति को दबाने के लिए
  • हिन्दू और मुसलमानों को सन्तुष्ट करने के लिए
भारत में मुद्रा स्फीति मापी जाती है -
  • थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
  • शहरी गैर-कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
  • कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
  • राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा
अस्त होते समय सूर्य लाल दिखाई देता है -
  • प्रकाश के परावर्तन के कारण
  • प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
  • प्रकाश के अपवर्तन के कारण
  • प्रकाश के विवर्तन के कारण
वर्तमान में शतरंज के वर्ल्ड चैम्पियन कौन हैं?
  • विश्वनाथन आनन्द
  • मैगनस कार्ल्सन
  • व्लादिमिर क्रामनिक
  • गैरी कास्परोव
'कोविद' शब्द समानार्थी है -
  • चिकित्सक का
  • वास्तुविद का
  • कवि का
  • कलाकार का
'शचीपति' नाम है -
  • कामदेव का
  • रुद्र का
  • इन्द्र का
  • वरुण का