Pages

GK Questions For Competitive Exams - 510

मॉरमुगाओ पत्तन स्थित है -
  • ओड़ीशा में
  • तमिलनाडु में
  • गोआ में
  • केरल में
किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
  • कांग्रेस का 1916 का लखनऊ का अधिवेशन
  • 1920 का बम्बई में होने वाला आल इण्डिया ट्रेड यूनियन अधिवेशन
  • 1918 में होने वाला प्रथम ए.यू.पी. किसान सभा
  • 1938 में नागपुर का संयुक्त ए.आई.टी.यू.सी. और एन.एफ.टी.यू. सभा
रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है -
  • अल्फा कण
  • बीटा कण
  • गामा कण
  • उपरोक्त सभी
बकरी या भेड़ का मांस खरीदने वाला व्यक्ति होता है -
  • प्राथमिक उपभोक्ता
  • द्वितीय उपभोक्ता
  • तृतीय उपभोक्ता
  • इनमें से कोई नहीं
यदि किसी कोड में 'DECIDE' के स्थान पर 453945 लिखा गया हो, तो उसी कोड में 'ABIDE' के स्थान पर लिखा जायेगा -
  • 94521
  • 49521
  • 12945
  • 49251
'ग्रीन पीस' (हरित शान्ति) क्या है?
  • कृषि से सम्बन्धित एक संस्था
  • पर्यावरण समर्थको का एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
  • एक अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति सेना
  • इनमें से कोई नहीं
हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
  • लाल
  • हरा-नीला
  • पांडु
  • नीला
उड़ने वाले पक्षियों में सबसे ऊँचा कद वाला होता है -
  • शुतुरमुर्ग
  • सारस
  • मोर
  • बगुला
'बुभुक्षित' का अर्थ है -
  • क्लांत
  • प्यासा
  • भूखा
  • सन्तुष्ट
'गणाधिप' नाम है -
  • शंकर का
  • गणेश का
  • दत्तात्रयेय का
  • इनमें से किसी का भी नहीं