Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 98

संसार का सबसे लंबा प्राणी -
  • ब्लू व्हेल
  • बूट्लेस कीड़ा
  • अजगर
  • एनाकोंडा
भारतीय रुपया का प्रतीक किन्होने डिज़ाइन किया?
  • श्री डी. उदय कुमार
  • डॉ एम् चक्रवर्ती
  • मुकेश बाबू केन
  • श्री डी. विजय कुमार
कृति ‘बाबरनामा’ या ‘तुज़ुक़-ए-बाबरी’ किसने लिखी थी?
  • बाबर ने
  • हमीदा बानो बेगम ने
  • हुमायु ने
  • अकबर ने
भारत के आखरी वाइसराय (Viceroy ) लॉर्ड माउंटबेटन को किस ने मारा?
  • आइरिश रीपब्लिकन आर्मी
  • हिजबुल्ला
  • इंटर सर्विस इंटेलिजेंस
  • सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी
सोवियत यूनियन कब भंग (breakdown) हुई?
  • 1969 में
  • 1979 में
  • 1989 में
  • 1999 में
डच ईस्ट इंडिया कंपनी के संचालक निम्न में से कौन थे -
  • इटली
  • ब्रिटेन
  • नीदरलैंड
  • डेनमार्क
यदि किसी पीपे का 3/5 भाग भरा हुआ है तथा उसे भरने के लिए 180 लीटर तेल की और आवश्यकता हो तो पीपे की क्षमता क्या है?
  • 400
  • 450
  • 300
  • 500
किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रयमूल्य का 4/3 गुना है, तो लाभ का प्रतिशत कितना है?
  • 20 1/3 %
  • 20 ½ %
  • 25 ¼%
  • 33 1/3 %
‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ देशभक्ति गीत को किन्होने लिखा है?
  • कवि प्रदीप
  • सी रामचंद
  • मोहम्मद इकबाल
  • लाता मंगेशकर

No comments:

Post a Comment