Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 133

विश्व व्यापार संगठन अस्तित्व में आया था -
  • 1 जनवरी 1994 को
  • 1 जनवरी 1995 को
  • 1 जनवरी 1991 को
  • 1 जनवरी 1996 को
बांग्ला देश अपना राष्ट्रीय शोक दिवस कब मनाता है?
  • 15 अगस्त
  • 30 जनवरी
  • 26 जनवरी
  • 14 अगस्त
महिला विश्वकप फ़ुटबाल जीतने वाली पहली एशियाई टीम कौन सी है?
  • जापान
  • भारत
  • चाइना
  • श्रीलंका
फर्नान्डो अलान्सो का सम्बन्ध है -
  • फ़ुटबाल से
  • एफ वन रेसिंग से
  • क्रिकेट से
  • टेनिस से
यदि आप इंग्लैण्ड में जाते हैं तो आपको सभी भुगतान निम्न में से किस मुद्रा.में करने पड़ेंगे?
  • यूरो
  • पाउंड
  • दीनार
  • टका
नीग्रो नदी निम्न में से किस देश में बहती है?
  • चिली
  • अर्जेंटीना
  • आयरलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
सरकार द्वारा लगाये गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना क्या कहलाता है?
  • वैश्वीकरण
  • निजीकरण
  • उदारीकरण
  • द्विपक्षीय समझौता
भारत में महिला आबादी की कमी के लिए मुख्य उत्तरदायी निम्न में से कौन है?
  • राजनैतिक कारण
  • आर्थिक कारण
  • सामाजिक कारण
  • अन्धविश्वास
सविंधान के किस संशोधन से राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को मौलिक अधिकारों पर प्रमुखता की स्थिति मिली?
  • 24 वाँ संशोधन
  • 30 वाँ संशोधन
  • 42 वाँ संशोधन
  • 44 वाँ संशोधन
नरम दल और गरम दल के बीच फूट कहाँ और किस वर्ष में पड़ी थी?
  • 1907 में कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में
  • 1885 में कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में
  • 1886 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में
  • 1920 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में

No comments:

Post a Comment