Pages

GK Questions For Competitive Exams - 448

'चटगांव शस्त्रागार लूट' का सम्बन्ध था -
  • रासबिहारी बोस से
  • कल्पना दत्त से
  • शचीन्द्रनाथ सान्याल से
  • रामप्रसाद बिस्मिल से
सिंगापुर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की -
  • 1941 में
  • 1942 में
  • 1943 में
  • 1944 में
अगस्त 1907 को जर्मनी में आयोजित सभा में भारत का झंडा फहराया था -
  • भीकाजी कामा ने
  • विनायक दामोदर सावरकर ने
  • श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
  • मदन लाल धींगरा ने
अंग्रेजी दैनिक ‘वन्दे मातरम’ पत्रिका का प्रकाशन करके निर्भीक होकर तीक्ष्ण सम्पादकीय लेख लिखने का सम्बन्ध था -
  • मादाम भीकाजी कामा से
  • श्यामजी कृष्ण वर्मा से
  • ऐनी बेसेन्ट से
  • अरविन्द घोष से
कोलकाता के चीफ प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड को मारने उद्देश्य से मुजफ्फरपुर काण्ड करने वाले क्रान्तिकारियों में से एक थे -
  • मदन लाल धींगरा
  • प्रफुल्ल चाकी
  • ऊधम सिंह
  • वी.डी. सावरकर
जर्मनी और ब्रिटेन के बीच के युद्ध को भारतीयों के हित में लाभ उठाने का अवसर के रूप में देखने वाले नेता थे -
  • मोहम्मद अली जिन्ना
  • सी. राजगोपालाचारी
  • सुभाषचन्द्र बोस
  • सरदार पटेल
ब्रिटिश सरकार ने इण्डियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया था -
  • सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को
  • सत्येन्द्रनाथ टैगोर को
  • आर.सी. दत्त को
  • सुभाषचन्द्र बोस को
किस घटना को मांटेग्यू ने 'निवारक हत्या' का नाम दिया?
  • INA सक्रियतावादियों की हत्या
  • जलियाँवाला बाग का नरसंहार
  • कर्जन वाइथ को गोली मारा जाना
  • इनमें से कोई नहीं
काकोरी षड़यन्त्र का सम्बन्ध था -
  • सूर्य सेन से
  • जतिन दास से
  • रामप्रसाद बिस्मिल से
  • वासुदेव फड़के से
लाहौर षड़यन्त्र का सम्बन्ध था -
  • सूर्य सेन से
  • जतिन दास से
  • रामप्रसाद बिस्मिल से
  • वासुदेव फड़के से