Pages

GK Questions For Competitive Exams - 450

'गुड फ्राइडे' के दिन -
  • ईसा मसीह का जन्म हुआ था
  • ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था
  • ईसा मसीह का स्वर्गवास हुआ था
  • ईसवी सन का प्रारम्भ हुआ था
शिलांग वर्तमान में मेघालय की राजधानी है; यह पहले किस प्रदेश की राजधानी थी?
  • त्रिपुरा
  • असम
  • नगालैण्ड
  • नेफा
मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल तथा बिहार पर विजय प्राप्त की?
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
  • इल्तुमिश
  • बख्तियार खिलजी
  • याल्टूज
फॉन, हरमट्टन और चिनूक किनके नाम हैं?
  • पक्षियों के
  • कीटों के
  • पवनों के
  • मछलियों के
भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई?
  • 1954 में
  • 1955 में
  • 1956 में
  • 1957 में
सतह से सतह पर मार करने वाली भारतीय मिसाइल निम्न में से कौन सी है?
  • नाग
  • त्रिशूल
  • आकाश
  • पृथ्वी
सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया के संस्थापक कौन थे?
  • गोपाल कृष्ण गोखले
  • एस.एन. बनर्जी
  • पट्टाभि सीतारमैया
  • विनायक दामोदर सावरकर
निम्न में से कौन सा फल उष्ण-कटिबन्धीय नहीं है -
  • अखरोट
  • नारियल
  • सेब
  • काजू
'व्योम' शब्द समानार्थी है -
  • पर्वत का
  • आकाश का
  • सागर का
  • पृथ्वी का
विष्णु के अवतारों में से पहला अवतार कौन सा है?
  • कच्छप
  • मत्स्य
  • कूर्म
  • वराह