Pages

GK Questions For Competitive Exams - 454

शान्ति निकेतन पश्चिम बंगाल के किस जिले में स्थित है?
  • वर्द्धमान
  • बाकुंरा
  • मुर्शिदाबाद
  • वीरभमि
कालिदास किसके शासनकाल में थे?
  • चन्द्रगुप्त प्रथम
  • समुद्र गुप्त
  • चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • अशोक
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन सी होती है?
  • यकृत
  • अग्नाशय
  • अवटुग्रन्थि
  • आमाशय
राष्ट्रीय डेयरी अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
  • अम्बाला
  • करनाल
  • नासिक
  • आनन्द
पाइरिला किस फसल का कीट है?
  • गेहूँ
  • धान
  • गन्ना
  • सोयाबीन
शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्रा होती है -
  • 92%
  • 78%
  • 63%
  • 50%
'प्रिजन डायरी' के लेखक हैं -
  • जयप्रकाश नारायण
  • मोरारजी देसाई
  • अटल बिहारी वाजपेयी
  • मुंशी प्रेमचंद
क्रान्तिकारियों द्वारा किंग्सफोर्ड को मारने की योजना के लिए प्रफुल्ल चाकी के साथ किस दूसरे क्रान्तिकारी का चयन हुआ था?
  • रासबिहारी बोस
  • रामप्रसाद बिस्मिल
  • खुदीराम बोस
  • जतिन मुखर्जी
'सुवरन को खोजत फिरत कवि व्यभिचारी चोर' पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
  • यमक
  • श्लेष
  • अनुप्रास
  • उपमा
राम से भेंट होने पर हनुमान अपना परिचय देकर उन्हें सुग्रीव से मिलाने किस स्थान में ले गये?
  • पम्पासर
  • ऋष्यमूक पर्वत
  • किष्किन्धा
  • चित्रकूट