Pages

GK Questions For Competitive Exams - 459

भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से इस बात में भिन्न है कि भारत में -
  • वास्तविक और नाममात्र (Nominal) दोनों प्रकार की कार्यपालिका (Executive) है
  • सामूहिक उत्तरदायित्व (Collective responsibility) की प्रणाली है
  • द्विसदन विधायिका (Legislature) है
  • न्यायिक पनर्विलोकन (Judicial review) की प्रणाली है
निम्न कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है -
  • राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' की रचना बंकिमचन्द्र चटर्जी ने मूल बंगला में थी
  • शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग में चैत्र माह का प्रथम दिन सामान्यतः 22 मार्च को और अधिवर्ष में 21 मार्च को पड़ता है
  • भारत के राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को संविधान सभा ने 22 जुलाई, 1947 को अपनाया था
  • रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा मूल बंगला में रचित 'जन-गण-मन' के हिन्दी संस्करण को संविधान सभा ने भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था
किसका सिद्धान्त है कि "व्यक्ति चाहे बदल जाए, पर नियम नहीं बदलने चाहिए" -
  • निरंकुश राजतंत्र
  • संवैधानिक राजतंत्र
  • अलिखित संविधान
  • गणतंत्र
संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
  • अनुक्रियाशील सरकार
  • उत्तरदायी सरकार
  • संघीय सरकार
  • राष्ट्रपतीय सरकार
सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ की पट्टी में निम्न में से कौन सा एक चित्रित नहीं है?
  • हिरण
  • घोड़ा
  • हाथी
  • सिंह
संविधान सभा में देसी रियासतों के 70 प्रतिनिधि थे। निम्न में से किस राज्य ने सर्वाधिक प्रतिनिधि भेजे थे?
  • पटियाला
  • त्रावणकोर
  • मैसूर
  • उदयपुर
भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से वह कौन सा शब्द है, जिसका समावेशन संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम 1976 के माध्यम से नहीं किया गया था?
  • समाजवादी
  • निष्ठा
  • धर्मनिरपेक्ष
  • गरिमा
भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता -
  • व्यापार और व्यवसाय की स्वतन्त्रता के अधिकार का
  • विधि के समक्ष समता के अधिकार का
  • जीवन और व्यक्तिगत स्वतन्त्रता की सुरक्षा के अधिकार का
  • धर्म की स्वतन्त्रता के अधिकार का
भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है; वे हैँ -
  • अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20 तक
  • अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19 तक
  • अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 तक
  • अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17 तक
केन्द्र-राज्य सम्बन्ध किस अनुसूची में है?
  • 6वीं
  • 7वीं
  • 8वीं
  • 9वीं