Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 114

निम्न ईंधनों में से कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
  • डीजल
  • कोयला
  • हाइड्रोजन
  • मिट्टी का तेल
हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है -
  • शिवालिक श्रेणी
  • निम्न हिमालय
  • वृहत् हिमालय श्रेणी
  • धौलाधर श्रेणी
निम्न में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?
  • आलू
  • सूरजमुखी
  • सोर्घम
  • मटर
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी -
  • पटियाला
  • कपूरथला
  • लाहौर
  • अमृतसर
किसी वयस्क कामगार के लिए एक दिन के संतुलित आहार में कार्बोहाइड्रेट खाद्य और कुल प्रोटीन खाद्य (उत्कृष्ट और निम्न दोनों ही) का क्रमशः तौल होना चाहिए -
  • 600 ग्राम और 420 ग्राम
  • 600 ग्राम और 600 ग्राम
  • 420 ग्राम और 600 ग्राम
  • 420 ग्राम और 420 ग्राम
प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में 'रत्नाकर' नाम सूचक था -
  • अरब सागर का
  • बंगाली खाड़ी का
  • हिन्द महासागर का
  • प्रयाग में गंगा, यमुना और पौराणक नदी सरस्वती का
थुम्बा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र की स्थापना के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारण निम्न में से कौन सा था -
  • उस स्थान से पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में समुद्र निकट है
  • वह भारत के एक ऐसे नगर के निकट है जो भौगोलिक विषुवत् रेखा के निकटतम है
  • वह भू-चुम्बकीय विषुवत् रेखा पर स्थित है
  • थुम्बा के निकट बाह्य अंतरिक्ष विचित्र वायुमण्डलीय परिघटना प्रस्तुत करता है
निम्न में से कौन सा प्राणी अपनी आंत्र में जल का संग्रह कर लेता है -
  • मोलॉक
  • ऊँट
  • जेब्रा
  • यूरोमैस्टिक्स
किसी परिवार के 7 सदस्यों की औसत आय 18 वर्ष है। यदि परिवार के सबसे बड़े सदस्य को छोड़ दिया जाये तो बाकी सदस्यों की आयु का औसत 5 वर्ष कम हो जाता है। परिवार के सबसे बड़े सदस्य की आयु क्या है?
  • 40 वर्ष
  • 42 वर्ष
  • 46 वर्ष
  • 48 वर्ष
'दुहिता' शब्द पर्यायवाची है -
  • स्त्री का
  • पुत्री का
  • पोती का
  • पत्नी का

No comments:

Post a Comment