Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 119

किस सुल्तान ने स्वयं को 'सिकन्दर-ए-सानी' पदवी से विभूषित किया था?
  • इल्तुमिश
  • बलबन
  • अलाउद्दीन खिलजी
  • फिरोज तुगलक
यदि जल को 0 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस तक गरम किया जाए तो उसके आयतन में क्या परिवर्तन होगा?
  • आयतन लगातार बढ़ेगा
  • आयतन लगातार घटेगा
  • आयतन पहले बढ़ेगा फिर उसके बाद घटेगा
  • आयतन पहले घटेगा फिर उसके बाद बढ़ेगा
निम्न में से कौन सा संशोधन पंचायती राज के सशक्तीकरण से सम्बन्धित है -
  • 42वाँ
  • 44वाँ
  • 73वाँ
  • 86वाँ
पहला भारतीय कमाण्डर-इन-चीफ था -
  • के.एस. थिमाया
  • के.एम. करिअप्पा
  • मानेकशॉ
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं
जवाहर टनल किस राज्य में है?
  • महाराष्ट्र
  • जम्मू और कश्मीर
  • कर्नाटक
  • हिमाचल प्रदेश
विश्व बैंक का अन्य नाम है -
  • अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक
  • अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वास तथा विकास बैंक
  • अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वित्त तथा विकास बैंक
  • अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान तथा विकास बैंक
भारत का सबसे पुराना मजदूर संगठन है -
  • आईटीयूसी
  • सीटूयू
  • एआईटीयूसी
  • बीएमएस
निम्न में से कौन सा मद भारतीय निर्यात का प्रमुख मद है -
  • कम्प्यूटर चिप
  • कार इंजिन
  • पोटेटो चिप
  • वस्त्र
100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 300 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से चल रही है, रेलवे लाइन के निकट खड़े व्यक्ति को वह कितनी देर मे पार कर जाएगी?
  • 10 सेकण्ड
  • 12 सेकण्ड
  • 14 सेकण्ड
  • 15 सेकण्ड
निम्न में से कौन सा शब्द समुच्चय बोधक संयोजक नहीं है -
  • और
  • अतः
  • एवं
  • तथा

No comments:

Post a Comment