Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 123

याम्योत्तर रेखा कहते हैं -
  • कर्क रेखा को
  • मकर रेखा को
  • भूमध्य रेखा को
  • उस काल्पनिक रेखा को जो उत्तर दक्षिण ध्रुवों को मिलाती है
इक्वीनॉक्स (Equinox) वर्ष के दो काल, जब दिन और रात बराबर होते हैं, होता है -
  • 21 मार्च और 23 सितम्बर को
  • 22फरवरी और 23 अगस्त को
  • 15अक्टूबर और 23 अप्रैल को
  • 22जुलाई और 22 दिसम्बर को
कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य के क्षेत्र को कहते हैं -
  • शीतोष्ण कटिबन्ध
  • शीत कटिबन्ध
  • उष्ण कटिबन्ध
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
सूर्य ग्रहण होता है -
  • जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है
  • जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
  • जब सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
वृहत् ज्वार आता है -
  • जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
  • जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
  • जब तेज हवा चल रही हो
  • जब रात बहुत ठंडी हो
पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है -
  • क्षोभमण्डल (Troposphere), समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
  • समतापमण्डल(Stratosphere), क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
  • क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल (Ionosphere)
  • समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल (Mesosphere), आयनमण्डल
वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से किसके कारण होते हैं?
  • क्षोभमण्डल (Troposphere)
  • आयनमण्डल (Ionosphere)
  • समतापमण्डल(Stratosphere)
  • मध्यमण्डल (Mesosphere)
दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?
  • क्षोभमण्डल (Troposphere)
  • समतापमण्डल(Stratosphere)
  • मध्यमण्डल (Mesosphere)
  • आयनमण्डल (Ionosphere)
ओजोन पर्त अवस्थित है -
  • क्षोभमण्डल (Troposphere) में
  • समतापमण्डल(Stratosphere) में
  • मध्यमण्डल (Mesosphere) में
  • आयनमण्डल (Ionosphere) में
संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं?
  • क्षोभमण्डल (Troposphere)
  • समतापमण्डल(Stratosphere)
  • मध्यमण्डल (Mesosphere)
  • आयनमण्डल (Ionosphere)
पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?
  • क्षोभमण्डल (Troposphere) में
  • समतापमण्डल(Stratosphere) में
  • मध्यमण्डल (Mesosphere) में
  • आयनमण्डल (Ionosphere) में

No comments:

Post a Comment