Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 127

भारत के निम्न राज्यों में से किस राज्य में काफी का अधिकतम उत्पादन होता है?
  • कर्नाटक
  • केरल
  • ओडिशा
  • पश्चिम बंगाल
इन्टरनेशनल राइस रिसर्च इन्स्टीटयूट स्थित है -
  • ऑस्ट्रेलिया में
  • मैकिसको में
  • नाइजीरिया में
  • फिलीपीन्स में
जीवाणुभोजी (bacteriophage) है -
  • मिटटी में उपस्थित एक किस्म का जीवाणु
  • जीवाणु का चरणों में विकास
  • परजीवी जीवाणु जो मनुष्य को संक्रमित करता है
  • विषाणु जो जीवाणु को संक्रमित करता है
पृथ्वी पर जीव की उत्पत्ति के लिए निम्न में से कौन-से पदार्थ का सेट प्राथमिक जिम्मेदार है?
  • हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
  • कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन, कैलिसयम, फास्फोरस
  • कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम
गांधीजी ने सत्याग्रह का प्रथम प्रचार आरंभ किया था -
  • चम्पारण से
  • बारदोली से
  • दांडी से
  • बरोडा से
चक्रवात है -
  • उत्तरी गोलार्द्ध में अल्पदाब तन्त्र के साथ दक्षिणावर्त पवन
  • उत्तरी गोलार्द्ध में उच्चदाब तन्त्र के साथ वामावर्त पवन
  • उत्तरी गोलार्द्ध में अल्पदाब तन्त्र के साथ वामावर्त पवन
  • उत्तरी गोलार्द्ध में उच्चदाब तन्त्र के साथ दक्षिणावर्त पवन
विश्व के किस देश को 'शक्कर का कटोरा' (sugar bowl) कहा जाता है?
  • भारत
  • क्यूबा
  • रूस
  • यूएसए
ATP का पूरा रूप है -
  • एडिनोसाइन ट्राइफॉस्फेट
  • एलनाइन ट्राइफॉस्फेट
  • एड्रीनालीन ट्राइफॉस्फेट
  • एस्पेरेजीन ट्राइफॉस्फेट
यदि रु.8000 में 8 व्यक्तियों वाले परिवार का 40 का भरण-पोषण हो सकता है तो रु.10500 में 12 व्यक्तियों वाले परिवार का कितने दिनों का भरण-पोषण होगा?
  • 25 दिन
  • 35 दिन
  • 40 दिन
  • 45 दिन
निम्न में से कौन सा शब्द विशेषण है -
  • मात्र
  • खर्च
  • निपट
  • चुपचाप

No comments:

Post a Comment