Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 128

नागार्जुन सागर प्रोजेक्ट स्थित है -
  • कृष्णा नदी पर
  • गोदावरी नदी पर
  • कावेरी नदी पर
  • महानदी पर
वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी -
  • सी. राजागोपालाचारी ने
  • एम.के. गांधी ने
  • जे.एल. नेहरू ने
  • एम.ए. जिन्ना ने
एक खगोलीय इकाई है -
  • पृथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी
  • पृथ्वी और चंद्र के बीच की औसत दूरी
  • गुरु और सूर्य के बीच की औसत दूरी
  • मंगल और सूर्य के बीच की औसत दूरी
हिमपात होता है -
  • जब पानी की बूँदें जमीन पर गिरते ही जम जाती हैं
  • जब वर्षा की बूँदें वायु में ऊपर की तरफ जाती हैं
  • जब वायु का ओसांक हिमांक से नीचे होता है
  • जब वायु में अधिकतम नमी होती है और संवहन के कारण ऊपर उठती है
आइन्स्टाइन की खोज है -
  • फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव और X-किरणें
  • रेडियोएक्टिविटी और रिलेटिविटी का प्रमेय
  • फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव और रिलेटिविटी का प्रमेय
  • रेडियोएक्टिविटी और X-किरणें
हृदय रोगियों के लिए कम हानिकारक आहार है -
  • अंडा
  • मछली
  • मुर्गा
  • लाल मांस
साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान स्थित है -
  • तमिलनाडु में
  • केरल में
  • असम में
  • अरुणाचल प्रदेश में
संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के सभापति थे -
  • बी. आर. अम्बेडकर
  • सी. राजगोपालाचारी
  • राजेन्द्र प्रसाद
  • जवाहरलाल नेहरू
यदि रु.10000 की राशि 10% वार्षिक ब्याज की दर से उधार दी जाती है तो उसका चक्रवृद्धि ब्याज होगा -
  • रु.2000
  • रु.2050
  • रु.2100
  • रु.2150
'मेले में अनेक लोग आए थे' वाक्य में 'अनेक' है -
  • क्रमवाचक विशेषण
  • गणवाचक विशेषण
  • निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

No comments:

Post a Comment