Pages

GK Questions For Competitive Exams - 435

निम्न में से कौन सी गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है -
  • कौड़ी
  • दीनार
  • पण
  • निष्क
ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग जोड़ता है -
  • पेरिस से इस्ताम्बुल को
  • ब्यूनस आयरस से वाझपराइजो को
  • पेरिस से वारसा को
  • लेनिनग्राड से ब्लादिवोस्तोक को
निम्न में से किसका सम्बन्ध चुनाव आयोग से नहीं है -
  • चुनाव की अधिसूचना जारी करना
  • चुनाव चिह्न का बँटवारा करना
  • चुनाव की वैधता का निपटारा करना
  • चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना
वोल्गा नदी कहाँ गिरती है -
  • लाल सागर
  • भूमध्य सागर
  • काला सागर
  • कैस्पियन सागर
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक बीमारी हैं जिसके कारण -
  • हीमोग्लोबीन स्तर में कमी आती है
  • डब्ल्यू बी सी में कमी हो जाती है
  • शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है
  • रुमेटी हृदय रोग होता है
'The Prince 1513' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
  • अरस्तू
  • प्लेटो
  • मैकियावेली
  • टॉमस हॉब्स
रामानुजाचार्य का सम्बन्ध है -
  • द्वैतवाद से
  • विशिष्टाद्वैतवाद से
  • एकेश्वरवाद से
  • इनमें से कोई नहीं
प्रसिद्ध वाद्यवादक अल्ला रक्खा का सम्बन्ध है -
  • सारंगी से
  • तबला से
  • सितार से
  • पखावज से
'कनक कनक ते सौगुनी मादकता अधिकाय' पंक्ति में कनक का अर्थ है -
  • सोना और सुरा
  • हीरा और भांग
  • सोना और धतूरा
  • हीरा और सुरा
किस देवता को 'मारुत' के नाम से जाना जाता है -
  • अग्नि
  • इन्द्र
  • वायु
  • वरुण