Pages

GK Questions For Competitive Exams - 436

लाउडस्पीकर में -
  • पहले ध्वनि ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है उसके बाद ध्वनि ऊर्जा में
  • पहले विद्युत ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है उसके बाद ध्वनि ऊर्जा में
  • पहले ध्वनि ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है उसके बाद ध्वनि ऊर्जा में
  • पहले यांत्रिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है उसके बाद ध्वनि ऊर्जा में
ट्रांसफार्मर द्वारा -
  • ए.सी. को डी.सी. में बदला जाता है
  • ए.सी. का वोल्टेज बदला जाता है
  • विद्युत उत्पादन किया जाता है
  • डी.सी. का वोल्टेज बदला जाता है
विद्युत परिपथ में फ्यूज -
  • बिजली के झटके से बचाता है
  • विद्युत धारा के प्रवाह को नियन्त्रित रखता है
  • एक नियत मात्रा से अधिक धारा बहने पर परिपथ को तोड देता है
  • इनमें से कोई नहीं
इलेक्ट्रिक हीटर, इलेक्ट्रिक प्रेस आदि में एलीमेंट नाइक्रोम का बना होता है क्योंकि -
  • नाइक्रोम आसानी से उपलब्ध है
  • नाइक्रोम का एलीमेंट बनाना आसान है
  • नाइक्रोम की प्रतिरोधकता अधिक है तथा इसके लाल गर्म होने पर भी इसका ऑक्सीकरण नहीं होता
  • टंगस्टन की अपेक्षा नाइक्रोम जल्दी गर्म होता है
फ्यूज का तार ऐसे पदार्थ से बना होना चाहिए -
  • जिसकी प्रतिरोधकता उच्च हो
  • जिसका गलनांक उच्च हो
  • जिसकी प्रतिरोधकता निम्न हो
  • जिसका गलनांक निम्न हो
साधारण फ्लुओरेसेंट ट्यूब में भरी होती है -
  • मरक्युरिक ऑक्साइड और निऑन
  • निम्न दाब पर पारे की वाष्प
  • सोडियम की वाष्प
  • निम्न दाब पर आर्गन
विद्युत बल्ब के भीतर निर्वात क्यों बनाया जाता है?
  • ताकि प्रकाश चारों ओर फैले
  • ताकि टंगस्टन एलीमेंट का ऑक्सीकरण न हो पाये
  • बल्ब आसानी के सा न टूटे
  • बल्ब के काँच में एक जैसा बाहरी दबाव बना रहे
25, 40 और 60 वॉट के बल्बों में से किसके एलीमेंट का प्रतिरोध सबसे कम होगा?
  • 25 वॉट के बल्ब का
  • 40 वॉट के बल्ब का
  • 60 वॉट के बल्ब का
  • तीनों में बराबर प्रतिरोध होगा
प्रतिरोध की इकाई क्या है?
  • किलोवॉटऑवर
  • वोल्ट
  • ओम
  • एम्पीयर
निम्न में से कौन सा यंत्र विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
  • ट्रांसफार्मर
  • डायनेमो
  • विद्युत मोटर
  • लाउडस्पीकर