Pages

GK Questions For Competitive Exams - 440

निम्न में से कौन सा एक सामाजिक अधिनियम नहीं है -
  • प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स एक्ट
  • मेन्टेनेन्स ऑफ इन्टरनल सिक्यूरिटी एक्ट
  • प्रीव्हेन्शन ऑफ इममॉरल ट्रैफिक एक्ट
  • एण्टी डॉवर एक्ट
'बहिष्कृत भारत' पत्रिका का सम्बन्ध था -
  • ज्योतिबा फुले से
  • बालगंगाधर तिलक से
  • आत्माराम पांडुरंग से
  • बी.आर. अम्बेडकर से
हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन की स्थापना की थी -
  • भगत सिंह ने
  • वीर सावरकर ने
  • चन्द्रशेखर आजाद ने
  • ऊधम सिंह ने
निम्न में से किस क्रिया द्वारा दूध से मक्खन को अलग किया जाता है -
  • आसवन
  • अपकेन्द्रन
  • ऊर्ध्वपातन
  • वाष्पन
जावा और सुमात्रा द्वीप स्थित हैं -
  • जापान में
  • इण्डोनेशिया में
  • फिलिपीन्स में
  • न्यूजीलैण्ड में
संयुक्त राज्य अमेरिका का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र स्थित है -
  • लॉस एन्जिल्स में
  • केप केनेडी में
  • अलामॉस में
  • केप बर्डो में
एटलस साइकिल लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
  • पुणे में
  • सोनीपत में
  • गुड़गाँव में
  • कलोल में
ऑल इण्डिया रेडियो की 'विविध भारती' सेवा का आरम्भ हुआ था -
  • 2 अक्टूबर 1955 से
  • 2 अक्टूबर 1956 से
  • 2 अक्टूबर 1957 से
  • 2 अक्टूबर 1959 से
'हर्ष' का विलोम है -
  • दुःख
  • विषाद
  • विराग
  • इनमें से कोई नहीं
राम के भाई भरत की पत्नी माण्डवी के पिता थे -
  • कुशध्वज
  • कपिध्वज
  • शतध्वज
  • मोरध्वज