Pages

GK Questions For Competitive Exams - 441

राजा राममोहन राय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-कौन से कथन सही हैं -

1. उन्होंने विधवा-पुनर्विवाह का समर्थन किया
2. उन्होंने सती-प्रथा के उन्मूलन का जोरदार समर्थन किया
3. उन्होंने अंग्रेजी शिक्षा के प्रवर्तन का विरोध किया
  • केवल 1
  • 1 और 2
  • 2 और 3
  • 1 और 3
प्रार्थना समाज की स्थापक कौन थे?
  • दयानन्द सरस्वती
  • राजा राममोहन राय
  • केशवचन्द्र सेन
  • स्वामी विवेकानन्द
ज्योतिबा फुले ने स्थापना की थी -
  • आर्य समाज की
  • ब्रह्म समाज की
  • सत्यशोधक समाज की
  • इनमें से कोई नहीं
सर सैयद अहमद खां ने निम्न में से किस संस्था की स्थापना की थी -
  • अलीगढ़ ओरियन्टल कॉलेज की
  • मोहम्मडन एसोसिएशन की
  • साइन्टिफिक सोसाइटी की
  • एंग्लो मोहम्मडन ओरियन्टल एसोसिएशन की
लोकमान्य तिलक ने किन दो उत्सवों का प्रारम्भ किया था?
  • गणपति उत्सव और केसरी जयन्ती
  • मराठा जयन्ती और बंगला जयन्ती
  • गणपति उत्सव और शिवाजी जयन्ती
  • शिवाजी जयन्ती और केसरी जयन्ती
राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद किसने 'ब्रह्म समाज' की बागडोर सम्भाली?
  • रामचन्द्र विद्यावागीश
  • देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • गोपाल हरिदेशमुख
  • केशवचन्द्र सेन
देव समाज के संस्थापक कौन थे?
  • वल्लभ भाई पटेल
  • शिवनारायण अग्निहोत्री
  • दादाभाई नौरोजी
  • रामकृष्ण परमहंस
राधास्वामी सत्संग की स्थापना किन्होंने की थी?
  • हरिदास स्वामी
  • शिवदयाल साहब
  • स्वामी श्रद्धानन्द
  • शिवनारायण अग्निहोत्री
'भारतीय अशान्ति के जनक' के रूप में किन्हें जाना जाता है?
  • मोहनदास करमचंद गांधी को
  • दादाभाई नौरोजी को
  • बालगंगाधर तिलक को
  • ए.ओ. ह्यूम को
महान कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में उभरे, जब उनकी आयु थी, लगभग -
  • 7 वर्ष
  • 20 वर्ष
  • 25 वर्ष
  • 70 वर्ष