Pages

GK Questions For Competitive Exams - 446

विदेश में प्रथम स्वतन्त्र भारतीय सरकार, जिसे जर्मनी ने मान्यता भी प्रदान किया था, किसने स्थापित किया था?
  • सुभाषचन्द्र बोस
  • लाला हरदयाल
  • बरकत उल्ला
  • राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
किस देश को 'यूरोप का रोगी' उपनाम से जाना जाता है?
  • ग्रीस
  • तुर्की
  • इटली
  • आयरलैण्ड
साहित्य के क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन थीं?
  • आशापूर्णा देवी
  • सुभद्रा कुमारी चौहान
  • अमृता प्रीतम
  • महादेवी वर्मा
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
  • पैक्रियास
  • बड़ी आँत
  • छोटी आँत
  • आमाशय
पर्वतीय क्षेत्रों में गहरी और सँकरी घाटी कहलाती है -
  • गार्ज
  • भृणु
  • विसर्प
  • इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किस चन्देल शासक ने महमूद गजनवी के द्वारा आक्रमण करने पर बिना लड़े ही रात्रि में अपनी सेना को हटा लिया था?
  • धंग
  • विद्याधर
  • जयशक्ति
  • डंग
निम्न में से कौन सा जानवर रेशे को अच्छी तरह पचा नहीं पाता?
  • बकरी
  • गाय
  • हाथी
  • सुअर
सॉलिसिटर जनरल निम्न में से क्या होता है -
  • सरकारी अधिवक्ता
  • राष्ट्रपति का कानूनी अधिकारी
  • कानूनी सलाहकार
  • प्रशासनिक अधिकारी
'भिक्षुक' शीर्षक कविता की रचना किस कवि ने की थी?
  • सुमित्रानन्दन पन्त ने
  • सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' ने
  • रामाधारी सिंह दिनकर ने
  • सुभद्रा कुमारी चौहान ने
'तूने मुझे मैथुन के समय तीर मारा है तो मैं भी तुझे शाप देता हूँ कि जब कभी भी तू मैथुनरत होगा तेरी मृत्यु हो जायेगी' यह शाप पाण्डु को किस ऋषि ने दिया था?
  • दुर्वासा
  • किन्दम
  • विश्वामित्र
  • कण्व