Pages

GK Questions For Competitive Exams - 445

'एटना' ज्वालामुखी स्थित है -
  • फ्रांस में
  • ऑस्ट्रेया में
  • इटली में
  • इनमें से कोई नहीं
इब्नबतूता की भारत यात्रा किस शासक के काल में हुई?
  • मुहम्मद बिन तुगलक
  • सिकन्दर लोदी
  • फिरोज तुगलक
  • अलाउद्दीन खिलजी
एलोरा स्थित कैलाश मन्दिर, जो कि भारतीय शिल्पकला की उत्कृष्टता का प्रतीक है, का निर्माण करवाया था -
  • चालुक्यों ने
  • राष्ट्रकूटों ने
  • सातवाहनों ने
  • पल्लवों ने
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
  • शिमला में
  • पटना में
  • देहरादून में
  • हैदराबाद में
'एण्डोस्कोपी' तकनीक का प्रयोग किया जाता है -
  • मस्तिष्क के आन्तरिक भागों की जाँच के लिए
  • घातक बीमारियों का पता लगाने के लिए
  • शरीर के आन्तरिक भागों की जाँच के लिए
  • टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिए
सर क्रीक खाड़ी विवाद है -
  • चीन और भारत के बीच
  • भारत और पाकिस्तान के बीच
  • भारत और श्रीलंका के बीच
  • अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच
इण्डियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव्ह लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
  • जलपाईगुड़ी में
  • कलोल में
  • कटक में
  • विजयवाड़ा में
बुद्ध के उपदेश का सम्बन्ध है -
  • ब्रह्मचर्य से
  • आत्मा सम्बन्धी विवाद से
  • धार्मिक कर्मकाण्ड से
  • आचरण की शुद्धता एवं पवित्रता से
'साहित्य लहरी' के रचयिता हैं -
  • कबीरदास
  • सूरदास
  • तुलसीदास
  • मैथिलीशरण गुप्त
चित्रांगद और विचित्रवीर्य की माता कौन थीं?
  • गंगा
  • उर्वशी
  • सत्यवती
  • मेनका