Pages

GK Questions For Competitive Exams - 462

दिलवारा जैन मन्दिर कहाँ स्थित है?
  • अजन्ता की गुफा में
  • अरावली पर्वत पर माउंट आबू में
  • खजुराहो में
  • नीलगिरि की पहाड़ियों पर
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अन्तिम युद्ध में सामना किया था -
  • ह्यूरोज का
  • गफ का
  • हैवलॉक का
  • नील का
केरल के समुद्री तट पर कौन सा परमाणु खनिज पाया जाता है?
  • बेरीलियम
  • यूरेनियम
  • थोरियम
  • मोनोजाइट
भारहीनता होती है -
  • जब गुरुत्वाकर्षण घटता है
  • निर्वात की स्थिति में
  • गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति में
  • इनमें से कोई नहीं
ताप्ती नदी का उद्गम और अन्त है -
  • अमरकंटक और अरब सागर
  • बैतूल और खम्भात की खाड़ी
  • सतपुड़ा और अरब सागर
  • विन्ध्य और बंगाल की खाड़ी
कन्याकुमारी से जम्मू-तवी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन है -
  • डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस
  • शक्तिपुंज एक्सप्रेस
  • हिमसागर एक्सप्रेस
  • गोंडवाना एक्सप्रेस
भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर कौन थे?
  • के.जी.अम्बेगाँवकर
  • एच.वी.आर. अयंगर
  • सी.डी. देशमुख
  • बी. रामाराव
नीति निर्देशक सिद्धान्त है -
  • वाद योग्य
  • वाद योग्य नहीं
  • मौलिक अधिकार
  • कोई नहीं
'स्पृहा' पर्यायवाची है -
  • स्पर्धा का
  • इच्छा का
  • प्रतियोगिता का
  • स्पर्श का
रावण ने किसे बलपूर्वक परास्त करके उससे पुष्पक विमान को छीन लिया था?
  • मय दानव को
  • विश्वकर्मा को
  • कुबेर को
  • ब्रह्मा को