Pages

GK Questions For Competitive Exams - 463

1893 में शिकागो में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय धर्मों की संसद से किनका नाम जुड़ा है?
  • स्वामी दयानन्द सरस्वती
  • रामकृष्ण परमहंस
  • स्वामी विवेकानन्द
  • राजा राममोहन राय
हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन सा है?
  • जड़
  • प्रकन्द
  • फल
  • कंट
मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई?
  • कराँची में
  • लाहौर में
  • ढाका में
  • लखनऊ में
अपने जमाने की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री देविका रानी ने किससे विवाह किया?
  • चित्रकार स्वेतोस्लाव रोक्षरिक से
  • लेखक सोत्जेनिट्सन से
  • पियानोवादक रूनबस्टाइन से
  • इनमें से किसी से भी नहीं
निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है -
  • व्याख्यान की स्वतन्त्रता का अधिकार
  • समानता का अधिकार
  • संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
  • सम्पत्ति का अधिकार
संसद की लोक लेखा समिति का प्रमुख कार्य है -
  • शासन के वित्तीय लेखा एवं विनिमय तथा कंट्रोलर व आडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षण
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के उच्च पदों पर नियुक्ति करना
  • नीति के अनुसार वित्तीय प्रावधानों का परीक्षण
  • इनमें से कोई नहीं
कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
  • आन्ध्र प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • असम
  • गुजरात
निम्न में से कौन सा खेल पुरस्कार फुटबाल के साथ जुड़ा हुआ है -
  • थॉमस कप
  • डेविस कप
  • रंजीत ट्रॉफी
  • डूरंड कप
'अन्तःपुर' कहा जाता है -
  • बादशाह के हरम को
  • राजा के रनिवास को
  • राजपुरुष के भवन को
  • इनमें से कोई नहीं
समुद्र-मंथन से निकले भयानक विष का नाम है -
  • यमद
  • हलाहल
  • नीलकण्ठ
  • इनमें से कोई नहीं