Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 131

भारत में आर टी जी एस लेन-देन की अधिकतम सीमा क्या है?
  • 5 लाख रूपए
  • 10 लाख रूपए
  • 15 लाख रूपए
  • कोई सीमा नहीं
सेवा का अधिकार निम्नलिखित में से किस विधेयक/अधिनियम का हिस्सा है?
  • लोकपाल और लोकायुक्त बिल
  • नागरिक चार्टर और शिकायत निवारण विधेयक
  • सूचना का अधिकार अधिनियम
  • इनमे से कोई नहीं
मॉरिशस के प्रधानमंत्री कौन हैं?
  • डॉ. नवीन चन्द्र रामगुलाम
  • अनिरुद्ध जगन्नाथ
  • रशीद अहमद
  • शकील मोहम्मद
भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा किस वर्ष से देश में वन क्षेत्र के बारे में हर दूसरे वर्ष आकलन रिपोर्ट श्रृंखला का प्रकाशन किया जाता है?
  • 1985
  • 1986
  • 1987
  • 1988
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का मुख्यालय कहाँ हैं?
  • पेरिस
  • लन्दन
  • न्यूयार्क
  • मनीला
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की स्थापना की गयी थी -
  • 1960 में
  • 1965 में
  • 1975 में
  • 1980 में
भारत की सबसे अधिक सकल कारोबार करने वाली कम्पनी है -
  • राष्ट्रीय पनबिजली निगम
  • तेल और परक्रतिक गैस निगम
  • इंडियन आयल कारपोरेसन लिमिटेड
  • भारतीय इस्पात प्राधिकरण
रोहन बोप्पना का सम्बन्ध किस खेल से है?
  • निशानेबाजी
  • मुक्केबाजी
  • टेनिस
  • एथलेटिक्स
निम्नलिखित में कौन पुल्लिंग नहीं है?
  • स्कूल
  • स्टोव
  • इंजिन
  • डायरी
निम्नलिखित में कौन स्त्रीलिंग नहीं है?
  • तैयारी
  • बीमारी
  • केतली
  • फोटो

No comments:

Post a Comment