Pages

GK Questions For Competitive Exams - 410

भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?
  • 1813 के चार्टर अधिनियम से
  • 1835 के मैकॉले के मिनट से
  • 1854 के वुड के डिस्पैच से
  • 1882 के हंटर आयोग से
ब्रिटिश सासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतन्त्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था -
  • भारी उद्योगों का अभाव
  • विदेशी पूँजी की कमी
  • प्राकृतिक संसाधनों की कमी
  • धनिक वर्ग द्वारा भू-सम्पत्ति में निवेश करने को तरजीह दिया जाना
अफगानिस्तान के प्रति एक जोश भरी 'फॉर्वर्ड पॉलिसी' का अनुसरण करने वाला गवर्नर जनरल था -
  • मिन्टो
  • डफरिन
  • एल्गिन
  • लिटन
निम्न घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?

1. वुड का एजुकेशन डिस्पैच
2. मैकॉले का मिनट ऑन एजुकेशन
3. द सार्जेन्ट एजुकेशन रिपोर्ट
4. इण्डियन एजुकेशन (हंटर कमीशन)
  • 2, 1, 4, 3
  • 2, 1, 3, 4
  • 1, 2, 3, 4
  • 4, 3, 1, 2
भारत में सन् 1838 में किस प्रथम राजनीतिक संगठन की स्थापना हुई?
  • ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी
  • बंगाल ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी
  • सेटलर्स एसोसिएशन
  • जमींदारी एसोसिएशन
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई -
  • लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
  • लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
  • लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
  • लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में
निम्नलिखित में से सबसे बाद में क्या हुआ -
  • हड़प नीति
  • बंगाल का विभाजन
  • स्थायी बन्दोबस्त
  • सहायक सन्धि
निम्न में से किसका सुमेल नहीं है -
  • लॉर्ड कार्नवालिस - स्थाई बन्दोबस्त
  • लॉर्ड वेलेजली - सहायक सन्धि
  • लॉर्ड डलहौजी - व्यपहरण का सिद्धान्त
  • लॉर्ड कैनिंग - उच्चतम निष्क्रियता
भारत में सन् 1882 में स्वायत्तशासी संस्थाएँ सशक्त की गई थीं -
  • जॉर्ज बार्लो द्वारा
  • लॉर्ड रिपन द्वारा
  • लॉर्ड कर्जन द्वारा
  • लॉर्ड रिपन द्वारा
भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के अन्तर्गत अवध को मिलाया गया था -
  • सहायक गठजोड़ की नीति द्वारा
  • अतिक्रमण के सिद्धान्त के अन्तर्गत
  • कुशासित राज्य की घोषणा करके
  • युद्ध के द्वारा