Pages

GK Questions For Competitive Exams - 424

विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है -
  • कनाडा
  • भारत
  • मैक्सिको
  • अमेरिका
तालीकोटा का युद्ध हुआ था -
  • 1526 में
  • 1565 में
  • 1576 में
  • 1585 में
मौलिक कर्तव्यों का भारतीय संविधान में समावेश हुआ -
  • 40वें संशोधन द्वारा
  • 42वें संशोधन द्वारा
  • 43वें संशोधन द्वारा
  • 44वें संशोधन द्वारा
'तीर्थंकर' शब्द का सम्बन्ध है -
  • बौद्ध धर्म से
  • जैन धर्म से
  • बौद्ध तथा जैन दोनों धर्मों से
  • हिन्दू तथा जैन दोनों धर्मों से
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लहौर अधिवेशन हुआ था -
  • सन् 1927 में
  • सन् 1929 में
  • सन् 1931 में
  • सन् 1935 में
डी.पी.डी का अर्थ है -
  • डिफ्यूजन प्रेशर डिमाण्ड
  • डेली प्रेशर डिमाण्ड
  • डिफ्यूजन प्रेशर डेफिसिएन्सी
  • डेली फास्फोरस डिमाण्ड
जाने माने बाँसुरी वादक पण्डित पन्ना लाल घोष का वास्तविक नाम क्या था?
  • नव ज्योति घोष
  • दिव्य ज्योति घोष
  • अमल ज्योति घोष
  • विमल ज्योति घोष
निम्न रचनाओं में से कौन सी रचना कालिदास रचित नहीं है -
  • अभिज्ञानशाकुन्तल
  • मालती माधव
  • मेघदूत
  • मालविकाग्निमित्र
'मण्डूक' और 'दादुर' शब्द समानार्थी हैं -
  • साँप का
  • कछुआ का
  • मेढक का
  • केकड़ा का
इन्द्र की पत्नी का नाम है -
  • दिति
  • अदिति
  • शची
  • रति