Pages

GK Questions For Competitive Exams - 411

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष में हुई?
  • 1 अप्रैल 1933
  • 1 अप्रैल 1935
  • 1 अप्रैल 1947
  • 1 अप्रैल 1949
निम्न में से किस वर्ग के लोगों के लिए मुद्रा प्रसार लाभदायक है?
  • निश्चित आय वाले व्यक्तियों के लिए
  • उपभोक्ताओं के लिए
  • उत्पादक के लिए
  • इनमें से कोई भी नहीं
पत्र मुद्रा मान का सबसे प्रबल दोष है -
  • आवश्यकता से अधिक निकासी का भय
  • देश के बाहर इसका कोई महत्व न होना
  • शीघता से नाश होना
  • खो जाने का भय
भारत में मुद्रा स्फीति का प्रमुख कारण है -
  • राजकोषीय घाटे में वृद्धि
  • बजटगत घाटे में वृद्धि
  • प्रतिकूल भुतान शेष
  • भारतीय श्रमिकों की अल्प उत्पादकता
स्टैगफ्लेशन (Stagflation) है -
  • विकास के साथ मुद्रा स्फीति
  • मन्दी के साथ मुद्रा स्फीति
  • विकास के साथ अवस्फूति
  • अवस्फीति के पश्चात् मुद्रा स्फीति
अवमूल्यन (Devaluation) है -
  • अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना
  • स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना
  • स्वदेशी मुद्रा के स्थान पर नई मुद्रा जारी करना
  • इनमें से कोई नहीं
भारतीय रिजर्व बैंका का मुख्यालय स्थित है -
  • दिल्ली में
  • कोलकाता में
  • मुम्बई में
  • चेन्नई में
बैंक दर (Bank Rate) है -
  • वह दर जिस पर देश की केन्द्रीय बैंक अच्छी श्रेणी के बिलों को फिर से भुनाने या स्वीकृत प्रतिभूतियों पर ऋण देने को तैयार रहती हैं
  • वह दर जिस पर देश की केन्द्रीय बैंक देश की मुद्रा को दूसरे देश की मुद्रा में बदलने के लिए तैयार रहती है
  • वह दर जिस पर देश के व्यापारिक बैंक स्वीकृत विनिमय बिलों को भुनाने के लिए तैयार रहते हैं
  • वह दर जिस पर व्यापारिक अथवा केन्द्रीय बैंक स्वीकृत प्रतिभूतियों पर ग्राहकों को ऋण प्रदान करना घोषित करते हैं
बैंक दर के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सही है -
  • बैंक दर का बाजार दर से कोई सम्बन्ध नहीं है
  • बैंक दर बाजार दर का ही दूसरा नाम है
  • बैंक दर बाजार दर से सामान्यतः अधिक रहती है
  • बैंक दर बाजार दर से सामान्यतः कम रहती है
किसी बैंक को नई शाखा खोलने के लिए किसकी अनुमति लेना अनिवार्य है?
  • भारत सरकार
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • वित्त मन्त्रालय