Pages

GK Questions For Competitive Exams - 434

अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
  • बाबर
  • निजामुल मुल्क
  • हुमायूं
  • मीर बांकी
अंकोरवाट मन्दिर किस देवता का मन्दिर है?
  • ब्रह्मा
  • विष्णु
  • शिव
  • सूर्य
ट्रांस-एण्डियन रेलमार्ग जोड़ता है -
  • पेरिस से इस्ताम्बुल को
  • ब्यूनस आयरस से वाझपराइजो को
  • पेरिस से वारसा को
  • लेनिनग्राड से ब्लादिवोस्तोक को
निम्न में से कौन सा एक लौह क्षेत्र है -
  • सीवान
  • कुद्रेमुख
  • झरिया
  • सिंहभूमि
निम्न में से किन्होंने 'मुद्रा राक्षस' की रचना की थी -
  • भास
  • अश्वघोष
  • विशाख दत्त
  • शूद्रक
ताशकंद किस देश की राजधानी है?
  • कजाखिस्तान
  • किर्ग़िज़स्तान
  • ताजिकिस्तान
  • उज्बेकिस्तान
पाइरोमीटर प्रयोग में लाया जाता है -
  • आर्द्रता नापने के लिए
  • वायुदाब नापने के लिए
  • उच्च तापमान नापने के लिए
  • भूकम्प की तीव्रता नापने के लिए
बैंकों में खोले जाने वाले उस खाते का क्या नाम है जिसमें धाताधारक एक निश्चित समय के लिए प्रति माह एक निश्चित राशि जमा करता है और उसे ब्याज सहित भुगतान खाते की अवधि पूर्ण होने पर ही मिलता है?
  • बचत खाता
  • आवर्ती जमा खाता
  • चालू खाता
  • सावधि खाता
'स्वादिष्ट भोजन भूख को बढ़ा देती है।' वाक्य में 'स्वादिष्ट' है -
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया विशेषण
'दैत्य' थे -
  • अदिति के पुत्र
  • सुरसा के पुत्र
  • दिति के पुत्र
  • कद्रू के पुत्र