Pages

GK Questions For Competitive Exams - 414

निम्न में से कौन सा एक 1857 के विद्रोह का कारण नहीं था?
  • कारतूसों में गाय तथा सूअर की चर्बी का प्रयोग
  • ब्रिटिश कम्पनी की क्षेत्रों को हड़पने की नीति और देशी राजाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार
  • अंग्रेजों द्वारा भारतीय उद्योगों को चौपट करना
  • बहादुरशाह जफर की फिर से मुगल साम्राज्य स्थापित करने की महत्वाकांक्षा
क्रान्तिकारियों के जिस षड़यंत्र के बारे में कृपाल सिंह ने पुलिस को बता दिया, वह था -
  • कराची षड़यंत्र
  • लाहौर षड़यंत्र
  • मेरठ षड़यंत्र
  • काकोरी डकैती
किस क्रान्तिकारी ने चटगाँव स्थित शस्त्रालय पर हमला किया था?
  • सूर्य सेन
  • जतिन दास
  • भगत सिंह
  • चन्द्रशेखर आजाद
अंग्रेजों के विरुद्ध भड़काने के आरोप में किसे बन्दी बनाया गया था?
  • बालकृष्ण गोखले
  • महादेव गोविन्द रानाडे
  • रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • बालगंगाधर तिलक
'लाल बाल व पाल' को माना जाता था -
  • क्रान्तिकारी गुट
  • राष्ट्रीय आन्दोलन के स्तम्भ
  • उग्रवादी विचारधारा के जनक
  • इनमें से कोई नहीं
नासिक षड़यंत्र था -
  • विनायक दामोदर सावरकर के नेतृत्व में आतंकवादी आन्दोलन
  • गणेश सावरकर को काले पानी की सजा देने वाले जिला मजिस्ट्रेट जैक्सन की हत्या का षड़यंत्र
  • नासिक के पुलिस अधिकारी की हत्या का षड़यंत्र
  • इनमें से कोई नहीं
किस नेता की मृत्यु साइमन कमीशन का विरोध करने के कारण हुई लाठीचार्ज के परिणामस्वरूप हुई?
  • सरदार वल्लभभाई पटेल
  • सी.आर. दास
  • लाला लाजपतराय
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद
1913 में भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा गदर पार्टी की स्थापना की गई -
  • कनाडा में
  • जापान में
  • अफ्रीका में
  • जर्मनी में
सुभाष चन्द्र बोस तथा अन्य कांग्रेसी नेताओं के विचारों में मौलिक अन्तर था -
  • सुभाष चन्द्र बोस ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आतंकवादी कार्यवाही के समर्थक थे
  • सुभाष चन्द्र बोस भारत की स्वतन्त्रता के लिए विदेशों की सहायता प्राप्त करने के इच्छुक थे
  • सुभाष चन्द्र बोस महात्मा गांधी के अहिंसक कार्यक्रम में विश्वास नहीं रखते थे
  • उपरोक्त सभी
वासुदेव फड़के थे -
  • महाराष्ट्र के एक सन्त
  • एक फिल्म निर्माता
  • महाराष्ट्र के क्रान्तिकारी स्वतन्त्रता सेनानी
  • महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश