Pages

GK Questions For Competitive Exams - 418

भारत के निम्न वायसरायों में से किसके काल में इण्डियन पेनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये थे -
  • लॉर्ड कैनिंग
  • लॉर्ड मेयो
  • लॉर्ड लिटन
  • लॉर्ड डफरिन
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
  • लॉर्ड मेयो
  • लॉर्ड कार्नवालिस
  • लॉर्ड एटली
  • लॉर्ड कर्जन
ब्रिटिश काल में भारत की राजधानी दिल्ली से पहले कहाँ थी?
  • आगरा
  • बम्बई
  • कलकत्ता
  • पटना
निम्न में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन है जिसने भारत में डाक टिकट शुरू किये थे -
  • लॉर्ड डलहौजी
  • लॉर्ड आकलैंड
  • लॉर्ड कैनिंग
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक
निम्न में से किसके द्वारा बंगाल में 'इस्तमरारी बन्दोबस्त' (परमानेन्ट सेटलमेन्ट) लागू किया गया था?
  • लॉर्ड कार्नवालिस
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक
  • लॉर्ड डलहौजी
  • लॉर्ड कर्जन
निम्न में से कौन 'राज्य अपहरण नीति' (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) का महान समर्थक था?
  • लॉर्ड मिन्टो
  • लॉर्ड वैल्जली
  • लॉर्ड कर्जन
  • लॉर्ड डलहौजी
भारत में उपनिवेशी काल में व्हाइटली आयोग (Whitle Commission) का उद्देश्य था -
  • और आगे राजनीतिक सुधारों के लिए भारत की क्षमता का पुनरीक्षण
  • श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन कर सिफारिशें प्रस्तुत करना
  • भारत में वित्तीय सुधारों के लिए परियोजना को तैयार करना
  • भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तृत पद्धति विकसित करना
1854 में वुड के डिस्पैच में अभिव्यक्त शिक्षा का लक्ष्य था -
  • देशीय भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
  • भारत में पाश्चात्य संस्कृति का प्रचार
  • अंग्रेजी भाषा के माध्यम का प्रयोग कर लोगों में साक्षरता को बढ़ावा
  • परम्परागत भारतीय शिक्षा में वैज्ञानिक अनुसन्धान तथा तर्कबुद्धिवाद का प्रवेश करवाना
चार्टर एक्ट 1853 में निम्न प्रावधानों में से कौन सा एक नहीं था -
  • ईस्ट इण्डिया कम्पनी की व्यापारिक गतिविधियों का समापन
  • कौंसिल के परम सत्ताधारी के पदनाम को भारत के गवर्नर जनरल के पदनाम में बदलना
  • कौंसिल में गवर्नर जनरल को विधिकर्ता की सभी शक्तियाँ प्रदान करना
  • गवर्नर जनरल की कौंसिल में विधि सदस्य के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति
भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया?
  • लॉर्ड डलहौजी
  • लॉर्ड कर्जन
  • लॉर्ड वेल्जली
  • लॉर्ड कार्नवालिस