Pages

GK Questions For Competitive Exams - 413

भारत की पराधीनता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हथियार खरीदने हेतु क्रांतिकारियों ने ट्रेन लूटी थी -
  • 7 अगस्त 1925 को
  • 8 अगस्त 1925 को
  • 9 अगस्त 1925 को
  • 10 अगस्त 1925 को
किस देशभक्त क्रान्तिकारी ने पुलिस थानों के समीप बम रखे, सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया और श्रृंखलाबद्ध बम धमाके करने के आरोप में वे गिरफ्तार कर लिए गए?
  • प्रफुल्ल चाकी
  • खुदीराम बोस
  • जतिन दास
  • बटुकेश्वर दत्त
काकोरी ट्रेन डकैती की योजना बनाई थी -
  • चन्द्रशेखर आजाद ने
  • राजेन्द्र लाहिड़ी ने
  • शचीन्द्रनाथ सान्याल ने
  • रामप्रसाद बिस्मिल ने
'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन' के सेना विभाग के अध्यक्ष चुना गया -
  • चन्द्रशेखर आजाद को
  • यशपाल को
  • भगत सिंह को
  • मन्मथनाथ गुप्त को
चटगाँव शस्त्रागार हमला की अगुवाई की थी -
  • जतिन दास ने
  • सूर्य सेन ने
  • रामप्रसाद बिस्मिल ने
  • वासुदेव फड़के ने
लाहौर षड़यंत्र का सम्बन्ध था -
  • अशफाक उल्ला खान से
  • रामप्रसाद बिस्मिल से
  • जतिन दास से
  • भगत सिंह से
झाँसी की रानी का जन्म हुआ था -
  • कानपुर में
  • ग्वालियर में
  • वाराणसी में
  • झाँसी में
मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
  • बिरसा
  • तिलका
  • कान्हूँ
  • सीदो
लाला लाजपत राय घायल हुए थे -
  • साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्च में
  • रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्च में
  • गव्हर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्च में
  • इनमें से कोई नहीं
निम्न युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित है -
  • काकोरी ट्रेन ड़कैती - भगत सिंह
  • सांडर्स की हत्या - रामप्रसाद बिस्मिल
  • नासिक षड्यंत्र - विनायक दामोदर सावरकर
  • 1929 में 63 दिनों की भूख हड़ताल के कारण जेल में मृत्यु - खुदीराम बोस