Pages

GK Questions For Competitive Exams - 420

पेसमेकर का कार्य है -
  • हृदय स्पन्दन को कम करना
  • हृदय स्पन्दन को नियन्त्रित करना
  • हृदय स्पन्दन को बढाना
  • हृदय में रुधिर प्रवाह को तेज कराना
सूक्ष्म जीवों से प्राप्त होने वाले तथा सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने के काम आने वाले पदार्थों को कहा जाता है -
  • प्रतिजन
  • प्रतिरक्षी
  • प्रतिजैविक
  • प्रतिरोधी
मनुष्य का औसत रक्त चाप होता हैं -
  • 50 - 100
  • 60 - 130
  • 70 - 140
  • 80 - 120
प्रौढो का एक सामान्यतया होने वाला रोग मधुमेह का कारण है -
  • रक्त में शर्करा का उच्च स्तर
  • रक्त में शर्करा का निम्न स्तर
  • रक्त में इन्सुलिन की निम्न मात्रा
  • रक्त में शर्करा का उच्च स्तर, रक्त में इन्सुलिन की निम्न मात्रा
शरीर में पोलियो के वाइरस का प्रवेश होता हैं -
  • दूषित रक्त चढाने से
  • मच्छर के काटने से
  • दूषित भोजन तथा जल से
  • वंशानुगत
रक्त के लाल रंग का होने का कारण हैं -
  • हीमोग्लोबीन
  • आर बी सी
  • डब्ल्यु बी सी
  • प्लाज्मा
बी.सी.जी का टीका किस रोग की रोकथाम करता है?
  • काली खाँसी
  • टी.बी
  • निमोनिया
  • टिटनेस
पोलियो के टीके की खोज किसने की?
  • रेबिल
  • फ्लेमिंग
  • जैनर
  • साल्क
पित्त की वसा पर क्रिया को क्या कहा जाता है?
  • जलीय अपघटन
  • इमल्सीफिकेशन
  • पाचन
  • ऐस्टरीफिकेशन
मस्तिष्क (ब्रेन) के रोग को पहचाना जाता हैं -
  • ई.ई.जी से
  • ई.ई.सी से
  • ई.एम.जी से
  • ई.के.जी से