Pages

GK Questions For Competitive Exams - 367

शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देखरेख करता था, वह था -
  • पेशवा
  • सुमन्त
  • पंडित राव
  • सचिव
शिवाजी ने अपना सैनिक अभियान सर्वप्रथम किसके विरुद्ध आरम्भ किया?
  • बीजापुर के शासक
  • मुगल सम्राट
  • अहमद नगर के सुल्तान
  • उपरोक्त सभी
शिवाजी के शासन में पेशवा कौन थे?
  • वित्तमन्त्री
  • गृहमन्त्री
  • प्रधानमन्त्री
  • मुख्य न्यायाधीश
शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया?
  • चित्तौड़
  • पुणे
  • पुरन्दर
  • टोरना
मुगल सम्राट जहांदरशाह के शासन का समय से पूर्व अन्त कैसे हुआ?
  • उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
  • सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
  • एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
  • मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हो गई
निम्न में से कौन सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा?
  • शाह आलम द्वितीय
  • बहादुरशाह द्वितीय
  • आलमगीर द्वितीत
  • अकबरशाह द्वितीय
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था -
  • गुरु नानक ने
  • गुरु गोविन्द सिंह ने
  • गुरु तेग बहादुर ने
  • गुरु रामदास ने
सिक्खों के अन्तिम गुरु कौन थे?
  • गुरु नानक
  • गुरु गोविन्द सिंह
  • गुरु तेग बहादुर
  • इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किन सिक्ख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदण्ड दिया गया था?

1. गुरु अंगद
2. गुरु अर्जुन देव
3. गुरु हर गोवन्द
4. गुरु तेग बहादुर
  • 2 और 4
  • 2 और 3
  • 1 और 3
  • 1 और 2
किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?
  • गुरु हर गोविन्द
  • गुरु गोविन्द सिंह
  • गुरु अर्जुन देव
  • गुरु तेग बहादुर