Pages

GK Questions For Competitive Exams - 381

नव्य न्याय के संस्थापक कौन थे?
  • रघुनाथ शिरोमणि
  • गंगेश उपाध्याय
  • श्रीधर
  • उदयन
निम्न में से कौन सी शीत समुद्री धारा है?
  • ब्राजील धारा
  • गल्फ स्ट्रीम
  • क्यूरोशियो धारा
  • हम्बोल्ट धारा
भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है -
  • कडप्पा तंत्र
  • धारवाड़ तंत्र
  • गोंडवाना तंत्र
  • विन्ध्य तंत्र
एन.ए.एफ.ई.डी. (NAFED) सम्बन्धित है -
  • पशुपालन से
  • कृषि विपणन से
  • ईंधन की बचत से
  • कृषि उपकरण से
भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे बड़े स्रोत हैं -
  • केन्द्रीय उत्पाद कर और निगम कर
  • तट कर और निगम कर
  • केन्द्रीय उत्पाद कर और तट कर
  • तट कर और आय कर
निम्न में से कौन मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेत्ता थे?
  • विज्ञानेश्वर
  • हेमाद्रि
  • राजशेखर
  • जीमूतवाहन
चॉडविक ने खोज की थी -
  • इलेक्ट्रॉन की
  • प्रोट्रॉन की
  • न्यूट्रॉन की
  • पाजिट्रॉन की
मुद्रा मान में स्वर्ण के सिक्के के चलन होने को क्या कहा जाता है?
  • स्वर्ण पाट मान (Gold Bullion Standard)
  • स्वर्ण चलन मान (Gold Currency Standard)
  • स्वर्ण विनिमय मान (Gold Exchange Standard)
  • इनमें से कोई नहीं
'रजनीकर' का अर्थ है -
  • रात
  • चन्द्रमा
  • तारे
  • अन्धकार
कंस का बहनोई था -
  • दुःशासन
  • शिशुपाल
  • जरासंघ
  • जयद्रथ