Pages

GK Questions For Competitive Exams - 383

मोपला विद्रोह निम्न में से किस स्थान में हुआ?
  • बंगाल
  • मालाबार
  • बिहार
  • राजस्थान
निम्न में से कौन अक्साई चिन का भाग है?
  • काराकोरम श्रेणी
  • शिवालिक श्रेणी
  • कश्मीर घाटी
  • लद्दाख पठार
निम्न में से कौन सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि नहीं करता?
  • आय कर
  • व्यापार कर
  • आयात कर
  • उत्पाद कर
'देश की पूजा ही राम की पूजा है' नारा किन्होंने दिया था?
  • रामप्रसाद बिस्मिल
  • मदनलाल धींगरा
  • राजेन्द्र लाहिड़ी
  • शचीन्द्रनाथ बख्शी
ग्रेशम का नियम निम्न में से किन परिस्थितियों में लागू नहीं होता है?
  • जब देश में एक ही धातु की मुद्रा का चलन हो
  • जब देश में द्विधातुमान हो
  • जब देश में एक बैंकिंग प्रथा की पर्याप्त उन्नति हो गई हो
  • उपरोक्त तीनों परिस्थितियों में लागू होता है
किन्होंने पहली बार यह विचार प्रस्तुत किया था कि आर्य उत्तरी ध्रुव के निवासी थे?
  • एनी बेसेन्ट
  • शंकराचार्य
  • बालगंगाधर तिलक
  • विवेकानन्द
45 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से चलने वाली रेलगाड़ी को 124 कि.मी. की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
  • 2 घण्टे 40 मिनट
  • 3 घण्टे
  • 2 घण्टे 45 मिनट
  • 4 घण्टे
अली अकबर खां का सम्बन्ध है -
  • सरोद से
  • सन्तूर से
  • शहनाई से
  • वीणा से
निम्न में से किस शब्द का अर्थ 'अन्धकार' नहीं है?
  • तम
  • तमस
  • तमसा
  • तिमिर
महाभारत के पात्र 'सहदेव' के शंख का क्या नाम था?
  • अनन्तविजय
  • देवदत्त
  • सुघोष
  • मणिपुष्पक