Pages

GK Questions For Competitive Exams - 386

अंग्रेजों के शासन काल में भारत के 'आर्थिक दोहन' के सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया?
  • जयप्रकाश नारायण
  • दादाभाई नौरोजी
  • राममनोहर लोहिया
  • एम.एन. राय
ओड़ीसा में कोणार्क मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
  • राजा नरसिंह देव प्रथम
  • राजा कृष्ण देव राय
  • कनिष्क
  • पुलकेसिन द्वितीय
अंगकोर वट विष्णु मन्दिर कहाँ है?
  • इण्डोनेशिया में
  • मलेशिया में
  • कम्बोडिया में
  • भारत में
बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है -
  • ओड़ीसा का
  • गुजरात का
  • काश्मीर का
  • मेवाड़ का
निम्न में से कौन सा कथन सही है -
  • शरीर का सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है
  • शरीर का सारा रक्त किडनी से गुजरता है
  • शरीर का सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है
  • शरीर का सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है
केन्द्रीय खनन अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है?
  • कटक में
  • धनबाद में
  • भावनगर में
  • जमशेदपुर में
'रोबर्स कप' सम्बन्धित है -
  • फुटबाल से
  • हॉकी से
  • लॉन टेनिस से
  • बास्केटबाल से
मुद्रास्फीति से निम्न में से कौन सर्वाधिक लाभ पाता है?
  • साहूकार
  • ऋणी
  • बचत खाता धारक
  • राजकीय पेन्शनर
'कटक' कहा जाता है -
  • पर्वत के शिखर को
  • पर्वत के मध्य भाग को
  • पर्वत के निम्न भाग को
  • सम्पूर्ण पर्वत को
'विश्वम्बर' एक नाम है -
  • ब्रह्मा का
  • विष्णु का
  • शिव का
  • गणेश का