Pages

GK Questions For Competitive Exams - 389

मनुष्य आर्द्रता तथा गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण है -
  • अधिक पसीना आना
  • कम पसीना आना
  • आर्द्रता के कारण पसीने का वाष्पित न होना
  • आर्द्रता के कारण पसीना न आना
निम्न में से कौन सा विटामिन C का उत्तम स्रोत है?
  • सेब
  • आम
  • आँवला
  • दूध
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब -
  • वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
  • वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
  • वायुमण्डलीय दा के बराबर होता है
  • वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
गैस इंजन की खोज किसने की?
  • डीजल ने
  • डेवी ने
  • डेम्लर ने
  • चार्ल्स ने
बैक्टीरिया को देखा जा सकता है -
  • खाली आँख द्वारा
  • कम्पाउंड खुर्दबीन द्वारा
  • हैण्ड लैंस द्वारा
  • इलेक्ट्रॉन खुर्दबीन द्वारा
निम्न में से कौन सा मूल तत्व है?
  • रेत
  • हीरा
  • संगमरमर
  • शक्कर
पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया -
  • पाल एहरलिच ने
  • जोन्स साल्क ने
  • लुई पेस्टर ने
  • जोसेफ लिस्टर ने
हृदय की धड़कन नियन्त्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
  • सोडियम
  • गंधक
  • पोटैशियम
  • लोहा
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह के बाहर गिराई गई गेंद -
  • सूर्य पर चली जायेगी
  • चन्द्रमा पर चली जायेगी
  • पृथ्वी पर गिरेगी
  • पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी के कक्ष में घूमती रहेगी
लोहे की कीलपारे पर क्यों तैरती है जबकि वह पानी में डूब जाती है -
  • लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
  • लोहे का भार पानी से अधिक तथा पारे से कम होने के कारण
  • लोहे का घनत्व पानी से अधिक तथा पारे से कम होने के कारण
  • पारे के पानी से भारी होने के कारण