Pages

GK Questions For Competitive Exams - 390

किन विशेष परिस्थितियों में राष्ट्रपति अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल के बाद भी पद पर बना रह सकता है?
  • जब लोक सभा चुनाव निकट भविष्य में होने वाले हों
  • जब कुछ राज्य विधान सभाएँ निलम्बित हों
  • जब राष्ट्रपति के उत्तराधिकारी का चुनाव न हो पाया हो
  • किसी भी परिस्थित में नहीं
दीनबन्धु मित्र के नाटक 'नील दर्पण' में अंग्रेजों के किन पर किये गये अत्याचारों का सटीक चित्रण है?
  • बुनकरों पर
  • कारीगरों पर
  • नील की खेती करने वालों पर
  • जनजातियों पर
1909 में जेनेवा से भारतीय स्वाधीनता का मुख्य पत्र 'वन्देमातरम्' का प्रकाशन किनके द्वारा किया गया था?
  • लाला हरदयाल
  • दादाभाई नौरोजी
  • श्यामजी कृष्ण वर्मा और मैडम भीकाजी कामा
  • लाला लाजपत राय
'कर मत दो' नारा किन्होंने दिया था?
  • लाला लाजपत राय
  • सरदार वल्लभभाई पटेल
  • बालगंगाधर तिलक
  • विपिनचन्द्र पाल
स्वर्ण विनिमय मान में -
  • अपरिवर्तनशील पत्र मुद्रा भी चलन में रहती है
  • परिवर्तनशील पत्र मुद्रा भी चलन में रहती है
  • प्रतिनिधि पत्र मुद्रा भी चलन में रहती है
  • किसी प्रकार की पत्र मुद्रा भी चलन में नहीं रहती
लोक सभा प्रत्याशी के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
  • 18 वर्ष
  • 21 वर्ष
  • 25 वर्ष
  • 35 वर्ष
कबीर के गुरु थे -
  • रामानन्द
  • नामदेव
  • माधवाचार्य
  • दादू
किस घटना से क्षुब्ध होकर रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'नाइटहुड' की उपाधि ब्रिटिश सरकार को लौटा दी थी?
  • मोपला विद्रोह का क्रूर दमन
  • राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरण
  • बंगाल का विभाजन
  • जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
'अनुरक्त' का विलोम है -
  • सशक्त
  • विरक्त
  • अशक्त
  • कोमल
सर्पों की माता थीं -
  • त्रिजटा
  • मन्दोदरी
  • सुरसा
  • हेमा