Pages

GK Questions For Competitive Exams - 392

अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थापित है -
  • जेनेवा में
  • हेग में
  • शिकागो में
  • स्विटजरलैंड में
भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट छोड़ा गया था -
  • बैकोनूर से
  • केप कैनेडी से
  • प्रेंच गुएना से
  • श्रीहरिकोटा से
कौटिल्य के अर्थशास्त्र के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौन सा सही नहीं है -
  • यह राजा के कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है
  • यह राजनीति के सिद्धान्त स्थापित करता है
  • यह वित्तीय सुधारों की आवश्यकता पर बल देता है
  • यह देश के उस सयम के आर्थिक जीवन का वर्णन करता है
चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम् का मन्दिर बनवाया गया था -
  • राष्ट्रकूटों द्वारा
  • चोलों द्वारा
  • पल्लवों द्वारा
  • चोलों द्वारा
निम्न में से कौन भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा है -
  • सांख्य
  • वैशेषिक
  • कर्ममीमांसा
  • योग
राष्ट्रपति की सैनिक शक्तियों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन गलत है -
  • सैन्य शक्तियों की सर्वोच्च कमान राष्ट्रपति के हाथ में निहित है
  • राष्ट्रपति की किसी देश के साथ शान्ति या युद्ध की घोषणा संसद द्वारा नियन्त्रित है
  • सैन्य शक्ति के प्रशिक्षण और अनुरक्षण के व्यय पर संसद की स्वीकृति आवश्यक है
  • भारत की सैन्य शक्तियों का कमाण्डर-इन-चीफ होने के नाते राष्ट्रपति विधान मण्डल के नियन्त्रण से बाहर है
मुद्रा का मूल्य गिरते रहने की स्थिति को क्या कहा जाता है?
  • मुद्रा संकुचन (deflation)
  • मुद्रा प्रसार (inflation)
  • मुद्रा संस्फीति (reflation)
  • इनमें से कोई नहीं
दुकानदार ने चावल की कीमत 20% कम कर दिया तो एक ने रु.800 में 12.5 कि.ग्रा. चावल ज्यादा खरीद लिया। चावल की मूल कीमत प्रति कि.ग्रा. कितनी थी?
  • रु.14
  • रु.15
  • रु.16
  • रु.18
निम्न शब्दों में से कौन सा शब्द 'झंडा' का समानार्थी नहीं है -
  • ध्वज
  • ध्वजा
  • ध्वजिनी
  • पताका
रावण के पिता थे -
  • पुलस्त्य
  • विश्रवा
  • सुमाली
  • अहिरावण