Pages

GK Questions For Competitive Exams - 397

भारतीय संविधान किस प्रकार की नागरिकता प्रदान करता है?
  • दोहरी नागरिकता
  • एकल नागरिकता
  • उपरोक्त दोनों प्रकार की नागरिकता
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं
'स्वास्तिक' चिह्न का प्रयोग किन्होंने शुरू किया?
  • आर्य
  • सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग
  • संगम काल के लोग
  • इनमें से कोई नहीं
भुगतान सन्तुलन को निम्न में से किस प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है -
  • निर्यात मूल्यों की अपेक्षा आयात मूल्यों में कमी
  • फर्म की पूँजी तथा ऋणों का अन्तर
  • सरकारी बजट में चालू व्यय तथा चालू राजस्व का अन्तर
  • एक देश के निवासीगण एवं शेष विश्व के निवासीगण के बीच आर्थिक कार्यों का पूरा ब्यौरा
भारत के राष्ट्रपति को कार्य अवधि की समाप्ति के पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है -
  • प्रधानमन्त्री द्वारा
  • सत्ताधारी राजनैतिक दल द्वारा
  • महाभियोग द्वारा
  • न्यायालय में ट्रायल द्वारा
भूगोल में नव-नियतिवाद के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था -
  • कुमारी सेम्पुल ने
  • जी. टेलर ने
  • रैटजेल ने
  • हंटिंगटन ने
छत्तीसगढ़ में कोरबा जाना जाता है -
  • एल्युमीनियम उद्योग के लिए
  • इस्पात उद्योग के लिए
  • ताँबा उद्योग के लिए
  • अभ्रक उद्योग के लिए
'ऋग् वेद' से लेकर 'उपनिषद' तक की समस्त रचनाएँ किस साहित्य के अन्तर्गत आती हैं?
  • वैदिक
  • श्रुति
  • संहिता
  • स्मृति
भाखरा नंगल किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
  • हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान
  • पंजाब, जम्मू व कश्मीर तथा राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश, जम्मू व कश्मीर तथा पंजाब
निम्न में से कौन सा शब्द 'कमल' का पर्यायवाची नहीं है -
  • राजीव
  • नलिन
  • राकेश
  • सरोरुह
निम्न में से कौन सा शब्द 'विष्णु' का पर्यायवाची नहीं है -
  • चक्रपाणि
  • दैत्तारि
  • हृषीकेश
  • कन्दर्प