Pages

GK Questions For Competitive Exams - 370

बिग-बैंग सिद्धान्त का सबसे पहला प्रमाण किसने दिया?
  • एडविन हबल
  • अल्बर्ट आइंस्टीन
  • एस. चंद्रशेखर
  • स्टीफेन हाकिंग
किसी पिण्ड का भार -
  • पृथ्वी तल पर हर जगह समान रहता है
  • ध्रुवों पर अधिकतम होता है
  • विषुवत् रेखा पर अधिक होता है
  • मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है
रासायनिक दृष्टि से हीरा है -
  • बालू का एक शुद्ध रूप
  • धातु कार्बोनेटों का एक मिश्रण
  • शुद्ध कार्बन
  • कैल्सियम और मैग्नीशियम फॉस्फेटों का मिश्रण
वर्षा की बूँदों के गोलाकार आकृति के होने का कारण है -
  • श्यानता
  • पृष्ठ तनाव
  • वायुमण्डलीय दबाव
  • गुरुत्व
जन्तु तथा पादप दोनों ही जगतों में पाया जाने वाला जीव है -
  • वॉल्वाक्स
  • युग्लीना
  • एनाबेना
  • पैरामीशियम
जल का क्वथनांक -
  • हमेशा 1000 होता है
  • वायुमण्डलीय दाब पर निर्भर करता है
  • जिस बर्तन में जल रखा गया है वह किस पदार्थ से बना है उस पर निर्भर करता है
  • आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है
निम्न में से कौन कौन से यौगिकों का प्रयोग चूने के सुपर फॉस्फेट के उत्पादन में होता है -

1. कैल्सियम फॉस्फेट
2. फॉस्फोरिक एसिड
3. सल्फ्युरिक एसिड
4. कैल्सियम सल्फेट
  • 1 और 2
  • 1 और 3
  • 1 और 4
  • 2 और 4
भारी जल में होता है -
  • अधिक मात्रा में घुली हुई हवा
  • अधिक मात्रा में घुले हुए खनिज तथा लवण
  • हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटोरियम
  • कार्बनिक अशुद्धियाँ
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अंतरिक्ष यान मिशन है?
  • एपोफिस
  • कैसिनी
  • सिपत्जर
  • टेकसार
प्रकाश संश्लेषण के विषय में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
  • सभी हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण होता है
  • प्रकाश संश्लेषण पौधों के हरे पत्तों के द्वारा होता है
  • प्रकाश संश्लेषण में कार्बन डाइऑक्साइड का अपचयन हो जाता है
  • कुछ जीवाणुओं में भी प्रकाश संश्लेषण होता है