Pages

GK Questions For Competitive Exams - 371

किस वर्ष वैशाखि के दिन, 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की नींव रखी थी?
  • 1650
  • 1699
  • 1750
  • 1799
निम्न में से किसके शासन काल में दक्षिण में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला?
  • अकबर
  • जहाँगीर
  • औरंगजेब
  • शाहजहां
अंग्रेजों ने अपनी प्रथम फैक्ट्री कहाँ पर स्थापित की थी?
  • कलकत्ता में
  • अहमदाबाद में
  • भड़ौच में
  • मछलीपट्टनम में
भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया?
  • सूरत
  • कोचीन
  • पुलिकट
  • कासिम बाजार
'ईस्ट इण्डिया कम्पनी' की बुराइयों को दूर करने के लिए रेग्युलेटिं एक्ट (Regulating Act) कब पास किया गया?
  • 1757 में
  • 1765 में
  • 1773 में
  • 1784 में
निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है -
  • बक्सर का युद्ध - मीर जाफर विरुद्ध क्लाइव
  • वांडीवाश का युद्ध - फ्रांसीसी विरुद्ध ईस्ट इण्डिया कम्पनी
  • चिलियाँवाला का युद्ध - डलहौजी विरुद्ध मराठे
  • खर्दा का युद्ध - निजाम विरुद्ध ईस्ट इण्डिया कम्पनी
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया था?
  • बंगाल प्रेसीडेन्सी में
  • मद्रास प्रेसीडेन्सी में
  • बम्बई प्रेसीडेन्सी में
  • मद्रास प्रेसीडेन्सी और बम्बई प्रेसीडेन्सी में
रैयतवाड़ी प्रथा प्रारम्भ की थी -
  • टॉमस मुनरो ने
  • मार्टिन बर्ड ने
  • कार्नवालिस ने
  • डलहौजी ने
मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित करने वाले थे -
  • फ्रांसीसी
  • पुर्तगाली
  • अंग्रेज
  • डच
कर्नाटक का युद्ध लड़ा गया था -
  • अंग्रेज व फ्रांसीसी के बीच
  • अंग्रेज व डच के बीच
  • अंग्रेज व मराठों के बीच
  • हैदरअली व मराठों के बीच