हवा में होता है -
- केवल ऑक्सीजन
- केवल ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
- केवल कार्बन डाइऑक्साइड
- ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, केवल कार्बन डाइऑक्साइड, जल वाष्प और कुछ अक्रिय गैसें
प्राथमिक रंग हैं -
- प्रकृति में पाये जाने वाले रंग
- इन्द्रधनुष के रंग
- श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम के रंग
- ऐसे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से नहीं बनाये जा सकते
किसी सरल दोलक को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी कम्पन आवृत्ति -
- बढ़ेगी
- घटेगी
- जितनी पृथ्वी पर थी उतनी ही रहेगी
- शून्य हो जाएगी
अलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने खोज की थी -
- एंटीसेप्टिक दवा की
- रक्त संचार की
- पेनिसिलीन की
- इनमें से किसी की भी नहीं
विटामिन होते हैं -
- कार्बनिक यौगिक
- अकार्बनिक यौगिक
- जीवित जीव
- इनमें से कोई नहीं
समुद्री जल से साधारण नमक प्राप्त किया जा सकता है -
- छनन विधि से
- ऊर्ध्वपातन विधि से
- वाष्पन विधि से
- केलासन विधि से
लिफ्ट में खड़े व्यक्ति का भार बढ़ जाता है, जब -
- लिफ्ट स्थिर वेग से ऊपर जा रही हो
- लिफ्ट ऊपर की ओर त्वरित हो
- लिफ्ट स्थिर वेग से नीचे आ रही हो
- लिफ्ट नीचे की ओर त्वरित हो
निम्न में से कौन सी वायुमण्डलीय गैस सौर विकिरण में से पराबैंगनी किरणों को छाँट देती है?
- ऑक्सीजन
- ओजोन
- कार्बन डाइऑक्साइड
- नाइट्रोजन
सिरका के अम्लीय प्रकृति का कारण है -
- साइट्रिक एसिड
- हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- एसीटिक एसिड
- सल्फ्युरिक एसिड
निम्न में से किस पाचक रस में एन्जाइम नहीं होता किन्तु वह पाचन में सहायक होता है?
- पित्त
- काइम
- आन्त्र रस
- काइल