Pages

GK Questions For Competitive Exams - 374

टोपरा और मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया?
  • मुहम्मद गोरी
  • सिकन्दर लोदी
  • फिरोजशाह तुगलक
  • अलाउद्दीन खिलजी
सोनगिरि का ऐतिहासिक दिगम्बर जैन तीर्थस्थल स्थित है -
  • उत्तर प्रदेश में
  • मध्य प्रदेश में
  • राजस्थान में
  • ओड़ीसा में
क्म्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है -
  • अभिदत्त पूँजी पर
  • निर्गमित पूँजी पर
  • अधिकृत पूँजी पर
  • कुल प्रयुक्त पूँजी पर
ताप का परम शून्य है -
  • किसी भी तापीय पैमाने का आरम्भ बिन्दु
  • सिद्धान्ततः सम्भव न्यूनतम ताप
  • वह ताप जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं
  • वह ताप जिस पर सभी पदार्थ वाष्प अवस्था में विद्यमान रहते हैं
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई है -
  • डूरण्ड रेखा द्वारा
  • मैकमोहन रेखा द्वारा
  • मैगीनाट रेखा द्वारा
  • रेडक्लिफ रेखा द्वारा
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है -
  • अटाकामा
  • कालाहारी
  • थार
  • कोलोरैंडो
निम्न में से कौन सा समूह भारत के निर्यात की सबसे बड़ी मद है?
  • इन्जीनियरिंग सामान तथा चाय
  • सिले वस्त्र एवं जवाहरात तथा आभूषण
  • सिले वस्त्र तथा चीनी
  • चाय, जवाहरात तथा आभूषण
किसने इस नियम को जन्म दिया कि 'खराब मुद्रा अच्छी मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है'?
  • टॉमस ग्रेशम
  • कीन्स
  • मार्शल
  • केण्ट
निम्न में से कौन सा शब्द विशेषण नहीं है?
  • भय
  • भयभीत
  • भीरु
  • निर्भीक
'कपिध्वज' किसे कहा जाता है?
  • राम को
  • अर्जुन को
  • अभिमन्यु को
  • कृष्ण को